बैजनाथ: वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने रविवार को बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कृष्ण नगर में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जनमंच प्रदेश की जनता के लिए सरकार के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने का एक महत्वकांक्षी मंच है.
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जनमंच का मुख्य उद्देश्य जन शिकायतों के निपटारे की ऐसी व्यवस्था करना है, जिससे लोगों को सरकारी कार्यालयों को चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी शिकायतों का घरद्वार निपटारा सुनिश्चित हो सके. इस दौरान विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री और विधायक के समक्ष रखी.
राकेश पठानिया ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित समाधान उन्हें घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन शुरू की है. इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 1100 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है, जिसका एक निश्चित अवधि में संबंधित विभाग समाधान करेगा.
खेल मंत्री ने कहा कि यह सेवा लोकप्रिय हो चुकी है और जनता की अधिकतर शिकायतों का त्वरित समाधान संभव हो रहा है. जनमंच कार्यक्रम में क्षेत्र की 11 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया. इनमें सकड़ी, बही, गदियाड़ा, माहलपट्ट, कुंसल, बंदिया, कुदैल, महाकाल, चौबीन, सुनपुर और धानग पंचायतों के लोग शामिल रहे.
जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 61 मामले प्रेषित हुए जिनमें से 60 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया. शेष सभी समस्याओं का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए.
जनमंच दिवस पर आयुर्वेद विभाग ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में 52 और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर में करीब 20 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को संबंधित सरकारी योजनाओं बारे जानकारी दी। इस दौरान 30 लोगों के कोविड टेस्ट भी किये गये।
वन मंत्री ने एक बूटा बेटी के नाम के तहत पौधारोपण किया. उन्होंने कहा कि यह बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास है. यह मुहिम लिंगानुपात में सुधार के साथ-साथ प्राकृतिक असंतुलन ठीक करने में सहायक होगी.
ये भी पढ़ें- रेल मंत्री से मिले सीएम जयराम, भानूपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए मांगी केंद्रीय निधि