ETV Bharat / city

केंद्रीय विश्वविद्यालय में खो-खो प्रतियोगिता का आगाज, 16 टीमें ले रही भाग

कांगड़ा जिले के केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में आज रविवार से पुरुष वर्ग की इंटर जोनल खो-खो प्रतियोगिता (INTERZONAL KHO KHO COMPETITION STARTED) का आगाज हो गया है. प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ (Suresh Bhardwaj inaugurates kho kho competition) किया. बता दें इस इंटर जोनल खो-खो (पुरुष) प्रतिस्‍पर्धा में 16 टीमें भाग ले (men Kho Kho competition in dharamshala) रही हैं.

men Kho Kho competition in dharamshala
धर्मशाला में पुरुष खो खो प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 4:16 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्‍वविद्यालय की ओर से इंटर जोनल खो-खो (पुरुष) प्रतिस्‍पर्धा का शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुभारंभ (INTERZONAL KHO KHO COMPETITION STARTED) किया. प्रतियोगिता धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में भारतीय विश्‍वविद्यालय महासंघ, नई दिल्‍ली के सौजन्‍य से आयोजित की जा रही है. इंटर जोनल खो-खो प्रतिस्‍पर्धा का समापन 30 मार्च को (Suresh Bhardwaj inaugurates kho kho competition) होगा. वहीं विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर संस्‍कृति मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री मौजूद रहे. इस मौके पर स्‍थानीय विधायक विशाल नैहरिया और विशेष अतिथि जिला उपभोक्‍ता आयोग कांगड़ा के अध्‍यक्ष हिमांशु मिश्रा भी समारोह में शमिल (men Kho Kho competition in dharamshala) हुए.

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सत प्रकाश बंसल और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं, इससे देश भर में इस विश्वविद्यालय की छवि (Central University Himachal Pradesh) पहुंचएगी. उन्होंने कहा कि खो-खो प्रतियोगिता में जोनल लेवल के खिलाड़ी यहां आए है और इस प्रतियोगिता के आयोजन से धर्मशाला प्रदेश और केंद्रीय विश्वविद्यालय को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

वीडियो.

बता दें, इंटर जोनल खो-खो (पुरुष) प्रतिस्‍पर्धा में चार जोन की टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें उत्तर क्षेत्र (डीएवी विश्‍वविद्यालय, जालंधर) से डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला, एमडीयू, रोहतक, (Kho Kho competition started in Kangra) पूर्व जोन (फकीर मोहन विश्वविद्यालय, उड़ीसा) से उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर, कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर, फकीर मोहन यूनिवर्सिटी, बालासोर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर.

पश्चिम जोन (डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर) से मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई, शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर, डॉ. बीएएम यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे और दक्षिण जोन (बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु) से मैंगलौर विश्‍वविद्यालय, कोनाजे, मंगलुरु कर्नाटक, कालीकट विश्‍वविद्यालय, मलप्‍पुरम, केरल, कुवेम्‍पु विश्‍वविद्यालय, शिमोगा, कर्नाटक, दावणगेरे विश्‍वविद्यालय, थोलाहुनसे, कर्नाटक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: IPS अधिकारी को लात मारने वाले CM जयराम ठाकुर के PSO पर महिला ने लगाए मारपीट के आरोप

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्‍वविद्यालय की ओर से इंटर जोनल खो-खो (पुरुष) प्रतिस्‍पर्धा का शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुभारंभ (INTERZONAL KHO KHO COMPETITION STARTED) किया. प्रतियोगिता धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में भारतीय विश्‍वविद्यालय महासंघ, नई दिल्‍ली के सौजन्‍य से आयोजित की जा रही है. इंटर जोनल खो-खो प्रतिस्‍पर्धा का समापन 30 मार्च को (Suresh Bhardwaj inaugurates kho kho competition) होगा. वहीं विशिष्‍ट अतिथि के तौर पर संस्‍कृति मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री मौजूद रहे. इस मौके पर स्‍थानीय विधायक विशाल नैहरिया और विशेष अतिथि जिला उपभोक्‍ता आयोग कांगड़ा के अध्‍यक्ष हिमांशु मिश्रा भी समारोह में शमिल (men Kho Kho competition in dharamshala) हुए.

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सत प्रकाश बंसल और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं, इससे देश भर में इस विश्वविद्यालय की छवि (Central University Himachal Pradesh) पहुंचएगी. उन्होंने कहा कि खो-खो प्रतियोगिता में जोनल लेवल के खिलाड़ी यहां आए है और इस प्रतियोगिता के आयोजन से धर्मशाला प्रदेश और केंद्रीय विश्वविद्यालय को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

वीडियो.

बता दें, इंटर जोनल खो-खो (पुरुष) प्रतिस्‍पर्धा में चार जोन की टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें उत्तर क्षेत्र (डीएवी विश्‍वविद्यालय, जालंधर) से डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला, एमडीयू, रोहतक, (Kho Kho competition started in Kangra) पूर्व जोन (फकीर मोहन विश्वविद्यालय, उड़ीसा) से उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर, कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर, फकीर मोहन यूनिवर्सिटी, बालासोर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर.

पश्चिम जोन (डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर) से मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई, शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर, डॉ. बीएएम यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे और दक्षिण जोन (बेंगलुरु नॉर्थ यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु) से मैंगलौर विश्‍वविद्यालय, कोनाजे, मंगलुरु कर्नाटक, कालीकट विश्‍वविद्यालय, मलप्‍पुरम, केरल, कुवेम्‍पु विश्‍वविद्यालय, शिमोगा, कर्नाटक, दावणगेरे विश्‍वविद्यालय, थोलाहुनसे, कर्नाटक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: IPS अधिकारी को लात मारने वाले CM जयराम ठाकुर के PSO पर महिला ने लगाए मारपीट के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.