धर्मशालाः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. हिमाचल के धर्मशाला में यह मैच होना था, लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया.
वहीं साउथ अफ्रीका की टीम सोमवार सुबह धर्मशाला से मोहाली के लिए रवाना हुई. बता दें कि 18 सितंबर को मोहाली में दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम मोहाली के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं, भारतीय टीम भी आज ही मोहाली के लिए रवाना होगी.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 सितंबर को धर्मशाला पहुंच गई थी व पांच दिन अभ्यास कर मैच के लिए पूरी तरह तैयार थी. वहीं, टीम इंडिया शुक्रवार को धर्मशाला पहुंची थी, लेकिन दोनों टीमों की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया. हिमाचल में मैच का लुत्फ लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी भी पहंचे थे, पर मौसम के बिगड़े मजाज के चलते सैलानियों को भी मायूस होना पड़ा.
अब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा.
ये भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ ने बांधे जोफ्रा आर्चर की तारीफों के पुल, बोले- IPL में देखा था, समझ में आया कि वो खास हैं