धर्मशालाः एचपीसीए स्टेडिएम धर्मशाला में लंबे अरसे के बाद एक बार फिर रौनक दिखेगी. साल 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए बीसीसीआई ने धर्मशाला स्टेडियम का नाम भी जोड़ा है. देश के आठ अंतरराष्ट्रीय मैदानों में धर्मशाला का नाम भी गुंजेगा और इसकी सुंदरता पर चार चांद लग जाएंगे. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित स्टेडियम में लंबे समय से क्रिकेट का सूखा अगले साल दूर हो जाएगा.
बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चयनित स्टेडियमों में धर्मशाला, अहमदाबाद, बैंगलोर, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और मोहाली शामिल हैं. इस साल मार्च महीने में धर्मशाला स्टेडियम में होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला में क्रिकेट के रोमांच से वंचित रह गए थे, लेकिन अब बीसीसीआई द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चयनित स्टेडियमों में धर्मशाला स्टेडियम के शुमार होने से क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष और एचपीसीए के डायरेक्टर अरुण धूमल ने धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का एक मैच धर्मशाला में करवाने के लिए प्रयास करने की बात कही थी. एचपीसीए धर्मशाला के सचिव सुमित ने बताया कि बीसीसीआई की आम बैठक में धर्मशाला मैदान को चयनित किया गया है. वहीं, आईसीसी दोबारा अभी इस पर फाइनल फैसला लिया जाएगा. हमें उमीद है कि धर्मशाला को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन, केंद्रों में होगी बढ़ोतरी: डॉ. सुरेश सोनी