धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के पांचवीं व आठवीं के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी हैं. पांचवीं की परीक्षा 12 मार्च से 18 मार्च तक और आठवीं की परीक्षा 12 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी.
पाचवीं श्रेणी की परीक्षार्थियों की परीक्षा में 12 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 14 मार्च को गणित, 16 मार्च को अंग्रेजी व 18 मार्च को हिंदी की परीक्षा होगी. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि आठवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा में 12 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी.
वहीं, 13 मार्च को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी व उर्दू, 14 मार्च को हिंदी, 16 मार्च को गणित, 17 मार्च को संस्कृत, 18 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 19 मार्च को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग और 20 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें: नड्डा के पैतृक गांव विजयपुर से बधाई संदेश, ग्रामीणों ने कहा- विश्व मानचित्र पर उभरा बिलासपुर