ETV Bharat / city

Himachal Seat Scan: फतेहपुर में राजनीतिक दलों में टिकट के चाहवानों की लंबी कतार, जानिए क्या हैं इस साल चुनावी समीकरण - fatehpur assembly constituency Seat

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले हम प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के सूरत-ए-हाल से रू-ब-रू करवा रहे हैं. हिमाचल सीट स्कैन (Himachal Seat Scan) में आज हम फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र (fatehpur Assembly Constituency Seat Ground Report ) के बारे में बात करने जा रहे हैं. कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में ये 8वीं विधानसभा सीट है. आइए जानते हैं, आखिर इस साल यहां क्या चुनावी समीकरण हैं...

fatehpur assembly constituency Seat Ground Report
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट.
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 11:03 PM IST

फतेहपुर/कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. राजनीतिक दलों को बस चुनावी तारीखों के ऐलान का इंतजार है. चुनाव से पहले हिमाचल सीट स्कैन (Himachal Seat Scan) के माध्यम से हर एक विधानसभा क्षेत्र (fatehpur Assembly Constituency Seat Ground Report) से रू-ब-रू करा रहे हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं विभिन्न राजनीतिक दलों में टिकट के चाहवानों की लंबी कतार के बीच आखिर फतेहपुर में इस साल चुनावी समीकरण क्या हैं...

भवानी सिंह पठानिया पर दांव लगाने को तैयार कांग्रेस: फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र (fatehpur assembly constituency) में कांग्रेस विधायक भवानी पठानिया पर ही दांव लगाने के लिए तैयार है. पार्टी में अन्य किसी भी नेता ने इस विधानसभा सीट के लिए दावेदारी नहीं जताई है. वहीं, बात अगर भाजपा पार्टी की की जाए तो भाजपा से कई नेता टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं. इसी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बलदेव ठाकुर तीन बार चुनाव हार चुके हैं.

Bhawani singh
भवानी सिंह पठानिया.

ऐसे में भाजपा के पास बड़ा नाम जगदेव सिंह ठाकुर है जो कि बार-बार पैनल में नाम होने पर अंतिम समय में टिकट कटने का दंश झेल रहे हैं. वहीं, पंकज हैप्पी भाजपा से युवा चेहरा के रूप में आगे आए हैं. इसके अलावा कृपाल परमार पुनीत महाजन और सुमन बाला भी दावेदारी जता रहे हैं. वहीं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in fatehpur) से चेतन चंबियाल युवा चेहरा है, तो दूसरी तरफ हिमाचल रीजनल पार्टी के सुप्रीमो डॉ. राजन सुशांत दूसरी बार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. और टिकट की दादेवदारी को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है.

फतेहपुर विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण: फतेहपुर विधानसभा सीट से भाजपा को पिछले तीन चुनावों में जीत हासिल नहीं हुई है. अभी हाल ही में हुए उपचुनावों में भी इस सीट से भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. फतेहपुर उप चुनावों में 5 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें बलदेव ठाकुर, भवानी पठानिया के अलावा हिमाचल जनक्रांति पार्टी से पंकज कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. राजन सुशांत और डॉ. अशोक सोमल शामिल थे. कांग्रेस प्रत्याशी भवानी पठानिया ने भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को 5,789 मतों से हराया था. भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को 18,660 मत कांग्रेस प्रत्याशी भवानी पठानिया को 24,449 हिमाचल जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी साक्षी पंकज को 375 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सोमल को 295 वोट और डॉ. राजन सुशांत को 12,927 वोट पड़े थे.

fatehpur assembly constituency Seat Ground Report
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट.

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या: इस सीट पर इस मर्तबा मतदाताओं (Voters in Fatehpur Assembly Constituency) की कुल संख्या 86,388 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,642 और महिला मतदाताओं की संख्या 42,746 है. वहीं, 2022 में हुए उपचुनाव में फतेहपुर चुनावों में विधानसभा के कुल 85,222 मतदाताओं में से 57,152 ने अपने मत का प्रयोग किया था.

fatehpur assembly constituency Seat Ground Report
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता.

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में अहम मुद्दे: इस विधानसभा क्षेत्र में पौंग बांध विस्थापितों का मुद्दा (Fatehpur Assembly Constituency Issues) एक अहम मुद्दा है. पिछले लंबे समय से लोग इस समस्या को प्रदेश सरकार के समक्ष रखते आए हैं और पौंग बांध विस्थापितों ने कई बार धर्मशाला विधानसभा का घेराव भी किया, लेकिन उनकी इस समस्या का हल निकालने में प्रदेश सरकार भी विफल रही है. पौंग बांध विस्थापित मुद्दे पर क्षेत्र के सभी नेताओं ने अपनी राजनीतिक रोटियां जरूर सेंकी है, कभी डॉक्टर राजन सुशांत तो कभी भाजपा के बलदेव ठाकुर पौंग बांध विस्थापितों की नैया पार लगाने की बात करते हैं, लेकिन हकीकत में पौंग बांध विस्थापितों की नैया आज भी मझधार में लटककर हिचकोले खा रही है. वहीं, इस विधानसभा क्षेत्र में कुछ ऐसे भी गांव हैं, जहां तक मूलभूत सुविधाएं तो दूर बिजली-पानी तक का कनेक्शन नहीं है. हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा यह कहा जाता रहा है कि उन्होंने प्रदेश में चौमुखी विकास करवाया है, लेकिन फतेहपुर विधानसभा सीट (fatehpur assembly constituency Seat) की हकीकत कुछ और ही बयां करती है.

fatehpur assembly constituency Seat Ground Report
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे.

क्या कहतें हैं स्थानीय विधायक: वहीं, फतेहपुर से कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानिया (Fatehpur Congress MLA Bhawani Singh Pathania) ने कहा कि हलके में विकास कार्य किए गए हैं. सड़कों की हालत सुधारने के साथ-साथ नशे के खिलाफ काम किया है वहीं इस क्षेत्र को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके. वहीं, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन बाला का कहना है कि महिला की शक्ति साथ है भाजपा महिलाओं को महत्व दे रही है. उन्होंने कहा कि टिकट की दावेदारी करूंगी और निश्चित तौर पर जीत हासिल कर पार्टी का मान सम्मान बढ़ाया जाएगा.

फतेहपुर विधानसभा सीट पर टिकट के कई चाहवान: वहीं, जगदेव सिंह ठाकुर का कहना है कि पिछले लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं. ऐसे में जगदेव पार्टी से टिकट की मांग जरूर करेंगे. चुनाव को देखते हुए जगदेव ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान का आदेश ही सर्वमान्य होगा. वहीं, बलदेव ठाकुर का कहना है कि लोगों के बीच में हूं और आगे भी रहूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए काम कर रहा हूं और आगामी चुनौतियों के लिए तैयार हूं. बलदेव ठाकुर ने भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. वहीं, कृपाल परमार का कहना है कि चुनाव मैदान में उतरूंगा पार्टी हाईकमान से टिकट की मांग की जाएगी. जनता के बीच प्रचार अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि हलके का विकास ही उनकी प्राथमिकता है.

fatehpur assembly constituency Seat Ground Report
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जंग.

फतेहपुर विधानसभा सीट पर चुनावी जंग: इस मर्तबा इस सीट (fatehpur assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी से केवल भवानी पठानिया ने ही दावेदारी जताई है, लेकिन भाजपा से बलदेव ठाकुर जगदेव सिंह ठाकुर कृपाल परमार भी मैदान में हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा हाईकमान किस उम्मीदवार को टिकट थमा दी है. हालांकि बलदेव ठाकुर अभी हाल ही में हुए उपचुनावों में हार का मुंह देख चुके हैं. वहीं, जगदेव ठाकुर भी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं तो कृपाल प्रभात भी मैदान में हैं. साथ ही सुमन वाला भी चुनाव लड़ने का मन बना चुकी हैं.

कुल मिलाकर भाजपा की ओर से चार चेहरे अभी टिकट की दावेदारी जता रहे हैं, लेकिन अब यह भाजपा हाईकमान के हाथ में है कि वह किस के पाले में टिकट डालती है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से डॉ. राजन सुशांत सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. ऐसे में अगर राजन सुशांत अगर चुनाव लड़ते हैं तो यह तय है कि भाजपा को इस का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि इससे पहले भी डॉ. राजन सुशांत ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ कर भाजपा को मात दी थी.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: कांगड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी को एक दशक से जीत की दरकार, जानिए इस साल चुनावी समीकरण

फतेहपुर/कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. राजनीतिक दलों को बस चुनावी तारीखों के ऐलान का इंतजार है. चुनाव से पहले हिमाचल सीट स्कैन (Himachal Seat Scan) के माध्यम से हर एक विधानसभा क्षेत्र (fatehpur Assembly Constituency Seat Ground Report) से रू-ब-रू करा रहे हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं विभिन्न राजनीतिक दलों में टिकट के चाहवानों की लंबी कतार के बीच आखिर फतेहपुर में इस साल चुनावी समीकरण क्या हैं...

भवानी सिंह पठानिया पर दांव लगाने को तैयार कांग्रेस: फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र (fatehpur assembly constituency) में कांग्रेस विधायक भवानी पठानिया पर ही दांव लगाने के लिए तैयार है. पार्टी में अन्य किसी भी नेता ने इस विधानसभा सीट के लिए दावेदारी नहीं जताई है. वहीं, बात अगर भाजपा पार्टी की की जाए तो भाजपा से कई नेता टिकट के लिए अपनी दावेदारी जता रहे हैं. इसी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बलदेव ठाकुर तीन बार चुनाव हार चुके हैं.

Bhawani singh
भवानी सिंह पठानिया.

ऐसे में भाजपा के पास बड़ा नाम जगदेव सिंह ठाकुर है जो कि बार-बार पैनल में नाम होने पर अंतिम समय में टिकट कटने का दंश झेल रहे हैं. वहीं, पंकज हैप्पी भाजपा से युवा चेहरा के रूप में आगे आए हैं. इसके अलावा कृपाल परमार पुनीत महाजन और सुमन बाला भी दावेदारी जता रहे हैं. वहीं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in fatehpur) से चेतन चंबियाल युवा चेहरा है, तो दूसरी तरफ हिमाचल रीजनल पार्टी के सुप्रीमो डॉ. राजन सुशांत दूसरी बार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. और टिकट की दादेवदारी को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है.

फतेहपुर विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण: फतेहपुर विधानसभा सीट से भाजपा को पिछले तीन चुनावों में जीत हासिल नहीं हुई है. अभी हाल ही में हुए उपचुनावों में भी इस सीट से भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. फतेहपुर उप चुनावों में 5 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें बलदेव ठाकुर, भवानी पठानिया के अलावा हिमाचल जनक्रांति पार्टी से पंकज कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. राजन सुशांत और डॉ. अशोक सोमल शामिल थे. कांग्रेस प्रत्याशी भवानी पठानिया ने भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को 5,789 मतों से हराया था. भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को 18,660 मत कांग्रेस प्रत्याशी भवानी पठानिया को 24,449 हिमाचल जनक्रांति पार्टी के प्रत्याशी साक्षी पंकज को 375 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सोमल को 295 वोट और डॉ. राजन सुशांत को 12,927 वोट पड़े थे.

fatehpur assembly constituency Seat Ground Report
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट.

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या: इस सीट पर इस मर्तबा मतदाताओं (Voters in Fatehpur Assembly Constituency) की कुल संख्या 86,388 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,642 और महिला मतदाताओं की संख्या 42,746 है. वहीं, 2022 में हुए उपचुनाव में फतेहपुर चुनावों में विधानसभा के कुल 85,222 मतदाताओं में से 57,152 ने अपने मत का प्रयोग किया था.

fatehpur assembly constituency Seat Ground Report
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता.

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में अहम मुद्दे: इस विधानसभा क्षेत्र में पौंग बांध विस्थापितों का मुद्दा (Fatehpur Assembly Constituency Issues) एक अहम मुद्दा है. पिछले लंबे समय से लोग इस समस्या को प्रदेश सरकार के समक्ष रखते आए हैं और पौंग बांध विस्थापितों ने कई बार धर्मशाला विधानसभा का घेराव भी किया, लेकिन उनकी इस समस्या का हल निकालने में प्रदेश सरकार भी विफल रही है. पौंग बांध विस्थापित मुद्दे पर क्षेत्र के सभी नेताओं ने अपनी राजनीतिक रोटियां जरूर सेंकी है, कभी डॉक्टर राजन सुशांत तो कभी भाजपा के बलदेव ठाकुर पौंग बांध विस्थापितों की नैया पार लगाने की बात करते हैं, लेकिन हकीकत में पौंग बांध विस्थापितों की नैया आज भी मझधार में लटककर हिचकोले खा रही है. वहीं, इस विधानसभा क्षेत्र में कुछ ऐसे भी गांव हैं, जहां तक मूलभूत सुविधाएं तो दूर बिजली-पानी तक का कनेक्शन नहीं है. हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा यह कहा जाता रहा है कि उन्होंने प्रदेश में चौमुखी विकास करवाया है, लेकिन फतेहपुर विधानसभा सीट (fatehpur assembly constituency Seat) की हकीकत कुछ और ही बयां करती है.

fatehpur assembly constituency Seat Ground Report
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे.

क्या कहतें हैं स्थानीय विधायक: वहीं, फतेहपुर से कांग्रेस विधायक भवानी सिंह पठानिया (Fatehpur Congress MLA Bhawani Singh Pathania) ने कहा कि हलके में विकास कार्य किए गए हैं. सड़कों की हालत सुधारने के साथ-साथ नशे के खिलाफ काम किया है वहीं इस क्षेत्र को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके. वहीं, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन बाला का कहना है कि महिला की शक्ति साथ है भाजपा महिलाओं को महत्व दे रही है. उन्होंने कहा कि टिकट की दावेदारी करूंगी और निश्चित तौर पर जीत हासिल कर पार्टी का मान सम्मान बढ़ाया जाएगा.

फतेहपुर विधानसभा सीट पर टिकट के कई चाहवान: वहीं, जगदेव सिंह ठाकुर का कहना है कि पिछले लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं. ऐसे में जगदेव पार्टी से टिकट की मांग जरूर करेंगे. चुनाव को देखते हुए जगदेव ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान का आदेश ही सर्वमान्य होगा. वहीं, बलदेव ठाकुर का कहना है कि लोगों के बीच में हूं और आगे भी रहूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए काम कर रहा हूं और आगामी चुनौतियों के लिए तैयार हूं. बलदेव ठाकुर ने भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. वहीं, कृपाल परमार का कहना है कि चुनाव मैदान में उतरूंगा पार्टी हाईकमान से टिकट की मांग की जाएगी. जनता के बीच प्रचार अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि हलके का विकास ही उनकी प्राथमिकता है.

fatehpur assembly constituency Seat Ground Report
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जंग.

फतेहपुर विधानसभा सीट पर चुनावी जंग: इस मर्तबा इस सीट (fatehpur assembly Seat) से कांग्रेस पार्टी से केवल भवानी पठानिया ने ही दावेदारी जताई है, लेकिन भाजपा से बलदेव ठाकुर जगदेव सिंह ठाकुर कृपाल परमार भी मैदान में हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा हाईकमान किस उम्मीदवार को टिकट थमा दी है. हालांकि बलदेव ठाकुर अभी हाल ही में हुए उपचुनावों में हार का मुंह देख चुके हैं. वहीं, जगदेव ठाकुर भी लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं तो कृपाल प्रभात भी मैदान में हैं. साथ ही सुमन वाला भी चुनाव लड़ने का मन बना चुकी हैं.

कुल मिलाकर भाजपा की ओर से चार चेहरे अभी टिकट की दावेदारी जता रहे हैं, लेकिन अब यह भाजपा हाईकमान के हाथ में है कि वह किस के पाले में टिकट डालती है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से डॉ. राजन सुशांत सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. ऐसे में अगर राजन सुशांत अगर चुनाव लड़ते हैं तो यह तय है कि भाजपा को इस का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. क्योंकि इससे पहले भी डॉ. राजन सुशांत ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ कर भाजपा को मात दी थी.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: कांगड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी को एक दशक से जीत की दरकार, जानिए इस साल चुनावी समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.