धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इन वार्षिक परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी.
स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड वार्षिक परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं तनाव मुक्त और भयमुक्त होकर परीक्षा दें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2227 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. पिछले साल केंद्रों का आंकड़ा 1900 था.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि नकल पर रोक लगाने के लिए चार प्रकार की फ्लाइंग स्कॉट टीम गठित की गई है. टीम में एसडीएम, डिप्टी डायरेक्टर, वाइस प्रिंसिपल और बोर्ड के सदस्य शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नकल रोकने में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान होता है और शिक्षकों ने पिछले साल भी बेहतर साथ दिया था.
सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि फ्लाइंग स्कॉट आग्रह के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर जाएंगे और अगर परीक्षा केंद्र में फ्लाइंग स्कॉट भय का माहौल बनाते हैं तो उन्हें हटा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 53 सावित्रीबाई फुले परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है.
सावित्रीबाई फुले परीक्षा केंद्रों को लेकर डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इन परीक्षा केंद्रों में सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट महिला ही होंगी और इन केंद्रों में परीक्षा इन्हीं की निगरानी में होगी.
ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने घोषित की हिमाचल बीजेपी मीडिया टीम, जानिए किसे मिली जगह