ETV Bharat / city

जमा दो की भूगोल की परीक्षा आयोजित, रेगुलर ने 210 और SOS ने 93 परीक्षा केंद्रों में दिया एग्जाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जमा दो के रेगुललर और एसओएस स्टूडेंट्स की भूगोल विषय पर परीक्षा का आयोजन किया गया. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि स्थगित परीक्षा का संचालन संबंधित परीक्षा केंद्रों में किया गया. परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई.

himachal school board exam
himachal school board exam
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:02 PM IST

धर्मशालाः कोरोना वायरस की महामारी ने जीवन के हर पहलु पर अपना असर डाला है. महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तुरंत प्रभाव से सरकार की ओर से स्कूलों, कॉलेजों व अन्य सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया, जिसके चलते हिमाचल के स्कूलों में कुछ परीक्षाएं भी अधर में लटकी रह गई थी. महामारी को लेकर लागू हुए लॉकडाउन ने परीक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया.

अब प्रदेश में अनलॉक-वन किए जाने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जमा दो के रेगुललर और एसओएस स्टूडेंट्स की भूगोल विषय पर परीक्षा का आयोजन किया गया. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च 2020 के 3,748 नियमित परीक्षार्थियों और एसओएस के 587 परीक्षार्थियों की भूगोल की जो परीक्षा स्थगित हो गई थी, उसका संचालन संबंधित परीक्षा केंद्रों में सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया.

नियमित परीक्षार्थियों के 210 और एसओएस के परीक्षार्थियों के लिए 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा संचालन में नियुक्त स्टाफ फेस मास्क पहने हुए थे. परीक्षा हाल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी.

बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई, उसके बाद परीक्षा हाल में प्रवेश करवाया गया. किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल का कोई मामला नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- चंबा में बेटी के जन्म पर लगाए जाएंगें पौधे, साथ लगाई जाएगी बच्ची की नेम प्लेट

ये भी पढ़ें- जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर ट्रिप्पल-टी पर कर रहा काम: CMO कांगड़ा

धर्मशालाः कोरोना वायरस की महामारी ने जीवन के हर पहलु पर अपना असर डाला है. महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तुरंत प्रभाव से सरकार की ओर से स्कूलों, कॉलेजों व अन्य सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया, जिसके चलते हिमाचल के स्कूलों में कुछ परीक्षाएं भी अधर में लटकी रह गई थी. महामारी को लेकर लागू हुए लॉकडाउन ने परीक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया.

अब प्रदेश में अनलॉक-वन किए जाने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जमा दो के रेगुललर और एसओएस स्टूडेंट्स की भूगोल विषय पर परीक्षा का आयोजन किया गया. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च 2020 के 3,748 नियमित परीक्षार्थियों और एसओएस के 587 परीक्षार्थियों की भूगोल की जो परीक्षा स्थगित हो गई थी, उसका संचालन संबंधित परीक्षा केंद्रों में सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया.

नियमित परीक्षार्थियों के 210 और एसओएस के परीक्षार्थियों के लिए 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा संचालन में नियुक्त स्टाफ फेस मास्क पहने हुए थे. परीक्षा हाल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी.

बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई, उसके बाद परीक्षा हाल में प्रवेश करवाया गया. किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल का कोई मामला नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- चंबा में बेटी के जन्म पर लगाए जाएंगें पौधे, साथ लगाई जाएगी बच्ची की नेम प्लेट

ये भी पढ़ें- जिला स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर ट्रिप्पल-टी पर कर रहा काम: CMO कांगड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.