ETV Bharat / city

Himachal Sair Festival: प्रदेश में सायर पर्व की धूम, जानिए क्यों और कैसे मनाया जाता है ये त्योहार

Himachal Sair Festival: हिमाचल में मंगलवार को सायर उत्सव की धूम है. सायर उत्सव लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. जानें क्यों और कैसे मनाते हैं ये पर्व...

Himachal Sair Festival
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Sep 18, 2019, 10:05 AM IST

धर्मशालाः देवी-देवताओं का प्रदेश हिमाचल पूरे देश में देवी भूमि की पहचान रखता है. इसके साथ ही प्रदेश में हर साल अनेकों मेले और त्योहार मनाए जाते हैं. भारतीय वर्ष के अनुसार भाद्र माह के समाप्त होते ही आश्विन माह शुरू होता है और इस माह के पहले दिन सायर का त्योहार मनाया जाता है. इसे सैर और सेरी पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस समय खरीफ की फसलें पक जाती हैं और काटने का समय होता है, तो भगवान को धन्यवाद करने के लिए यह त्योहार मनाया जाता है. हिमाचल में मंगलवार को सायर उत्सव की धूम है. सायर उत्सव लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है.

वहीं इन दिनों ठंडे क्षेत्रों में सर्दी की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है और लोग सर्दियों के लिए अनाज और लकड़ियां आदि जमा करके रख लेते हैं. इस उत्सव के आते ही बहुत से त्योहारों का आगाज हो जाता है. सायर पर्व के बाद दिवाली तक विभिन्न व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं.

वीडियो.

इसलिए मनाते हैं सायर पर्व

सायर के समय मक्की व धान की नई फसल तैयार हो गई होती है. इस दिन किसान फसलों की पूजा करते हैं. कई जगह मेले लगते हैं, कांगड़ा-मंडी में ज्यादा धूमधाम से मनाते हैं. कहते हैं कि एक दौर था जब सुख सुविधाओं का अभाव था और हर साल बरसात के मौसम में लोग कई बीमारियों व प्राकृतिक आपदाओं का शिकार हो जाते थे. इससे जो लोग बच जाते थे, वे अपने आप को भाग्यशाली समझते थे. बरसात माह के खत्म होने पर लोग इस उत्सव को खुशी-खुशी मनाते थे. तब से लेकर आज तक इस उत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- सायर उत्सव के लिए नई फसलों से सजे हिमाचल के बाजार, मंडी में सायर की लोकल छुट्टी घोषित

सायर पर बनाए जाते हैं स्वादिष्ट व्यंजन

Himachal Sair Festival
पूजा की थाली

इस उत्सव पर घरों में विशेष पकवान बनाए जाते हैं. इनमें रोटियां, मिठड़ू, पकोड़ू व पतरोडू विशेष हैं. सुबह मक्की व धान की पूजा करते हैं और अच्छे भविष्य की कामना की जाती है. घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए लोग आते हैं. उन लोगों को घर में बने विभिन्न व्यंजनों का भोजन करवाया जाता है. सायर के त्योहार के दौरान एक दूसरे को अखरोट बांटे जाते है. सायर को अखरोट का त्योहार भी कहा जाता है. अखरोट का खेल खेलकर अपनी अपनी हार-जीत भी सुनिश्चित करते हैं. सदियों से सायर मनाने का विशेष महत्व है.

कांगड़ा में सदियों से मनाया जा रहा है त्योहार

Himachal Sair Festival
सायर पर्व के दौरान पूजा-अर्चना करते हुए

कांगड़ा में भी सायर का त्योहार सदियों से धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन घर के बुजुर्ग व महिलाएं हाथ में भोजन की थालियां एक-दूसरे को परोसती हैं. सुबह से लेकर शाम तक अखरोट से खेल का दौर जारी रहता है. इस दिन परिवार के तमाम सदस्य नाई के आने की राह देखते हैं. सुबह नाई घर-घर जाकर अपने साथ लाए घमीरू सायर की पूजा करवाता है, जिसे सैर वंदना कहते हैं.

वहीं, कहा जाता है कि संक्रांति के पहले दिन नाथ संप्रदाय जिन्हें जोगी भी कहा जाता है, वह घमीरु लाकर घर के अंदर रखता है, जिसकी सपरिवार पूजा की जाती है. इनके साथ बरसात में होने वाले फल और सब्जियां भिंडी, अरवी, मक्की को घमीरू के साथ रखते हैं. सुबह नाई से सायर का पूजन करवाने के बाद अखरोट दक्षिणा के रूप में भेंट करते हैं. इस दिन सायं बच्चे समूह में गांव में घर-घर जाकर सायर गीत गाते हैं और सुख, समृद्धि और यश की मंगल कामना होती है.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट ने मंजूर की "एक बूटा बेटी के नाम" योजना, ईटीवी ने 24 जुलाई को प्रकाशित की थी खबर

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: बारिश री वजह ते भारतीय टीम नी करी पाई अभ्यास, पांवटा में मुस्लिम समुदाये पेश कीती अनूठी मसाल

धर्मशालाः देवी-देवताओं का प्रदेश हिमाचल पूरे देश में देवी भूमि की पहचान रखता है. इसके साथ ही प्रदेश में हर साल अनेकों मेले और त्योहार मनाए जाते हैं. भारतीय वर्ष के अनुसार भाद्र माह के समाप्त होते ही आश्विन माह शुरू होता है और इस माह के पहले दिन सायर का त्योहार मनाया जाता है. इसे सैर और सेरी पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस समय खरीफ की फसलें पक जाती हैं और काटने का समय होता है, तो भगवान को धन्यवाद करने के लिए यह त्योहार मनाया जाता है. हिमाचल में मंगलवार को सायर उत्सव की धूम है. सायर उत्सव लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है.

वहीं इन दिनों ठंडे क्षेत्रों में सर्दी की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है और लोग सर्दियों के लिए अनाज और लकड़ियां आदि जमा करके रख लेते हैं. इस उत्सव के आते ही बहुत से त्योहारों का आगाज हो जाता है. सायर पर्व के बाद दिवाली तक विभिन्न व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं.

वीडियो.

इसलिए मनाते हैं सायर पर्व

सायर के समय मक्की व धान की नई फसल तैयार हो गई होती है. इस दिन किसान फसलों की पूजा करते हैं. कई जगह मेले लगते हैं, कांगड़ा-मंडी में ज्यादा धूमधाम से मनाते हैं. कहते हैं कि एक दौर था जब सुख सुविधाओं का अभाव था और हर साल बरसात के मौसम में लोग कई बीमारियों व प्राकृतिक आपदाओं का शिकार हो जाते थे. इससे जो लोग बच जाते थे, वे अपने आप को भाग्यशाली समझते थे. बरसात माह के खत्म होने पर लोग इस उत्सव को खुशी-खुशी मनाते थे. तब से लेकर आज तक इस उत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- सायर उत्सव के लिए नई फसलों से सजे हिमाचल के बाजार, मंडी में सायर की लोकल छुट्टी घोषित

सायर पर बनाए जाते हैं स्वादिष्ट व्यंजन

Himachal Sair Festival
पूजा की थाली

इस उत्सव पर घरों में विशेष पकवान बनाए जाते हैं. इनमें रोटियां, मिठड़ू, पकोड़ू व पतरोडू विशेष हैं. सुबह मक्की व धान की पूजा करते हैं और अच्छे भविष्य की कामना की जाती है. घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए लोग आते हैं. उन लोगों को घर में बने विभिन्न व्यंजनों का भोजन करवाया जाता है. सायर के त्योहार के दौरान एक दूसरे को अखरोट बांटे जाते है. सायर को अखरोट का त्योहार भी कहा जाता है. अखरोट का खेल खेलकर अपनी अपनी हार-जीत भी सुनिश्चित करते हैं. सदियों से सायर मनाने का विशेष महत्व है.

कांगड़ा में सदियों से मनाया जा रहा है त्योहार

Himachal Sair Festival
सायर पर्व के दौरान पूजा-अर्चना करते हुए

कांगड़ा में भी सायर का त्योहार सदियों से धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन घर के बुजुर्ग व महिलाएं हाथ में भोजन की थालियां एक-दूसरे को परोसती हैं. सुबह से लेकर शाम तक अखरोट से खेल का दौर जारी रहता है. इस दिन परिवार के तमाम सदस्य नाई के आने की राह देखते हैं. सुबह नाई घर-घर जाकर अपने साथ लाए घमीरू सायर की पूजा करवाता है, जिसे सैर वंदना कहते हैं.

वहीं, कहा जाता है कि संक्रांति के पहले दिन नाथ संप्रदाय जिन्हें जोगी भी कहा जाता है, वह घमीरु लाकर घर के अंदर रखता है, जिसकी सपरिवार पूजा की जाती है. इनके साथ बरसात में होने वाले फल और सब्जियां भिंडी, अरवी, मक्की को घमीरू के साथ रखते हैं. सुबह नाई से सायर का पूजन करवाने के बाद अखरोट दक्षिणा के रूप में भेंट करते हैं. इस दिन सायं बच्चे समूह में गांव में घर-घर जाकर सायर गीत गाते हैं और सुख, समृद्धि और यश की मंगल कामना होती है.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट ने मंजूर की "एक बूटा बेटी के नाम" योजना, ईटीवी ने 24 जुलाई को प्रकाशित की थी खबर

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: बारिश री वजह ते भारतीय टीम नी करी पाई अभ्यास, पांवटा में मुस्लिम समुदाये पेश कीती अनूठी मसाल

Intro:
धर्मशाला- देवी देवताओं का प्रदेश हिमाचल प्रदेश पूरे देश मे देवी भूमि की पहचान रखते हैं। देव भूमि होने के साथ- साथ प्रदेश मे हर साल अनेको मेले ओर त्योहार होते है। भारतीय वर्ष के अनुसार हर महीने में कोई न कोई उत्सव या त्योहार मनाया जाता है। भाद्र माह के समाप्त होते ही आश्विन माह शुरू होता है। माह के पहले दिन ही उत्सव होता हैं जो कि सायर (सेर) के नाम से जाना जाता है। यह उत्सव हिमाचल के सीमित जिलों में ही मनाया जाता है।



क्यो मनाया जाता है सायर (सैर) उत्सव।

कहते है की एक दौर था जब सुख सुविधाओं का अभाव था। ओर हर साल बरसात के मौसम केई बीमारियों व प्राकृतिक आपदाओं का लोग शिकार हो जाते थे तथा जो लोग बच जाते थे वे अपने आप को भाग्यशाली समझते थे तथा बरसात के बाद पड़ने वाले इस उत्सव को खुशी-खुशी मनाते थे। तब से लेकर आज तक इस उत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।
Body:
प्रदेश के कुछ हिसों में ही मनाया जाता है उत्सव।

कांगड़ा में भी सायर का त्योहार सदियों से धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन घर के बुजुर्ग व महिलाएं हाथ में भोजन की थालियां एक-दूसरे को परोसती हैं। सुबह से लेकर शाम तक अखरोट से खेल का दौर जारी रहता है। इस दिन परिवार के तमाम सदस्य नाई के आने की राह देखते हैं। सुबह नाई घर-घर जाकर अपने साथ लाए घमीरू सायर की पूजा करवाता है, जिसे सैर वंदना कहते हैं।

वही कहा जाता है कि संक्रांति के पहले दिन नाथ संप्रदाय जिन्हें जोगी भी कहा जाता है, वह घमीरु लाकर घर के अंदर रखता है, जिसकी सपरिवार पूजा की जाती है। इनके साथ बरसात में होने वाले फल और सब्जियां भिंडी, अरवी, मक्की को घमीरू के साथ रखते हैं। प्रातः नाई से सायर का पूजन करवाने के बाद अखरोट दक्षिणा के रूप में भेंट करते हैं।
Conclusion:
वही बड़े बुजर्गो कि बातो के अनुसार इस दिन कोई मक्की और खीरा नहीं खाता। इसके पीछे धारणा है कि इस दिन मक्की व खीरा खाने वाला व्यक्ति गधा या गीदड़ बनता है। इस दिन सायं बच्चे समूह में गांव में घर-घर जाकर सायर गीत गाते हैं ओर सुख, समृद्धि और यश की मंगल कामना होती है।



स्वादिष्ट व्यजनों के लिए भी जाना जाता है सायर (सैर)

इस उत्सव पर घरो में कई प्रकार के वयंजन बनते है, घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्बाद लेने के लिए लोग आते है ओर उन लोगों को घर में बने विभिन्न व्यजनों का भोजन करवाया जाता है। सायर के त्योहार के दौरान एक दूसरे को अखरोट बांटे जाते है। सायर को अखरोट का त्योहार भी कहा जाता है। अखरोट का खेल खेलकर अपनी अपनी हार जीत भी सुनिश्चित करते हैं। सदियों से सायर मनाने का विशेष महत्व है।
Last Updated : Sep 18, 2019, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.