ETV Bharat / city

पठानकोट ग्रेनेड अटैक: हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी - Himachal Police increased vigil

पंजाब के सीमावर्ती जिले पठानकोट में सेना कैम्प के एक गेट के पास ग्रेनेड हमला (Grenade attack) हुआ है. बाइक सवार हमलावरों ने आर्मी कैंप (Army Camp) के त्रिवेणी गेट (Triveni gate) के गेट के पास ग्रेनेड फेंका. इस हमले के बाद पंजाब और हिमाचल की सीमा से सटे इलाकों में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. कांगड़ा जिले के कंडवाल बैरियर से होकर गुजरने वाली गाड़ियों की पुलिस तलाशी ले रही है.

himachal-police-increased-vigil-in-border-areas-after-pathankot-grenade-attack
फोटो.
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 2:33 PM IST

कांगड़ा: पंजाब के पठानकोट में रविवार की देर रात ग्रेनेड फटने (Grenade attack) से हड़कंप मच गया है. इस हमले के बाद पंजाब के बॉर्डर (Border of punjab) सटे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले के सीमावर्ती इलाकों (Border area of kangra) में पुलिस ने अपनी गतिविधि को तेज कर दिया है. पंजाब और हिमाचल की ओर से आने जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी (vehicle search) ली जा रही है.

पठानकोट आर्मी कैंप (Pathankot Army camp) के गेट पर ग्रेनेड से हमले (Grenade Attack) के बाद कांगड़ा जिले के कंडवाल बैरियर (Kandwal barriers of kangra) से होकर गुजरने वाली गाड़ियों की पुलिस गहनता से तलाशी ले रही है. साथ ही, गाड़ियों में सवार लोगों से पूछताछ भी कर रही है. आपको बताते चलें कि इससे पहले भी पठानकोट के दीनानगर (Dinanagar of pathankot) में ऐसा हादसा सामने आया था और उससे पहले पठानकोट एयरबेस (Pathankot airbase) पर भी हमला हुआ था.

वीडियो.

पंजाब के साथ सटे होने के कारण कांगड़ा जिले में भी इस तरह की गतिविधियां ना हो इसके लिए जिला पुलिस और जिला प्रशासन दोनों ही सतर्क हो गए हैं और हर आने जाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर है. पंजाब के साथ लगते कांगड़ा बॉर्डर (Kangra Border) पर सुबह से ही गाड़ी की चेकिंग की जा रही है.

वहीं, दूसरी तरफ अगर प्रशासन की बात की जाए तो प्रशासन ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए बॉर्डर पर पुलिस की संख्या बढ़ा दी है. साथ ही, जिले में कई ऐसे दो दरवाजे हैं जहां से लोग अक्सर हिमाचल प्रदेश में एंट्री (Entry in himachal Pradesh) करते हैं, उन सभी चोर दरवाजों पर भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है और वहां भी गाड़ी को रोककर उनकी जांच की जा रही है.

बता दें कि पंजाब के सीमावर्ती जिले पठानकोट में सेना कैम्प के एक गेट के पास ग्रेनेड हमला हुआ है. बाइक सवार हमलावरों ने आर्मी कैंप (Army Camp) के त्रिवेणी गेट (Triveni gate) के गेट के पास ग्रेनेड फेंका. हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर

कांगड़ा: पंजाब के पठानकोट में रविवार की देर रात ग्रेनेड फटने (Grenade attack) से हड़कंप मच गया है. इस हमले के बाद पंजाब के बॉर्डर (Border of punjab) सटे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले के सीमावर्ती इलाकों (Border area of kangra) में पुलिस ने अपनी गतिविधि को तेज कर दिया है. पंजाब और हिमाचल की ओर से आने जाने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी (vehicle search) ली जा रही है.

पठानकोट आर्मी कैंप (Pathankot Army camp) के गेट पर ग्रेनेड से हमले (Grenade Attack) के बाद कांगड़ा जिले के कंडवाल बैरियर (Kandwal barriers of kangra) से होकर गुजरने वाली गाड़ियों की पुलिस गहनता से तलाशी ले रही है. साथ ही, गाड़ियों में सवार लोगों से पूछताछ भी कर रही है. आपको बताते चलें कि इससे पहले भी पठानकोट के दीनानगर (Dinanagar of pathankot) में ऐसा हादसा सामने आया था और उससे पहले पठानकोट एयरबेस (Pathankot airbase) पर भी हमला हुआ था.

वीडियो.

पंजाब के साथ सटे होने के कारण कांगड़ा जिले में भी इस तरह की गतिविधियां ना हो इसके लिए जिला पुलिस और जिला प्रशासन दोनों ही सतर्क हो गए हैं और हर आने जाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर है. पंजाब के साथ लगते कांगड़ा बॉर्डर (Kangra Border) पर सुबह से ही गाड़ी की चेकिंग की जा रही है.

वहीं, दूसरी तरफ अगर प्रशासन की बात की जाए तो प्रशासन ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए बॉर्डर पर पुलिस की संख्या बढ़ा दी है. साथ ही, जिले में कई ऐसे दो दरवाजे हैं जहां से लोग अक्सर हिमाचल प्रदेश में एंट्री (Entry in himachal Pradesh) करते हैं, उन सभी चोर दरवाजों पर भी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है और वहां भी गाड़ी को रोककर उनकी जांच की जा रही है.

बता दें कि पंजाब के सीमावर्ती जिले पठानकोट में सेना कैम्प के एक गेट के पास ग्रेनेड हमला हुआ है. बाइक सवार हमलावरों ने आर्मी कैंप (Army Camp) के त्रिवेणी गेट (Triveni gate) के गेट के पास ग्रेनेड फेंका. हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.