ETV Bharat / city

सीएम जयराम ने कांगड़ा को दी करोड़ों की सौगात, यात्रा भत्ता बढ़ाने पर मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात - कांगड़ा पहुंचे सीएम जयराम

कांगड़ा में दौरे पर आए सीएम जयराम ने माननीयों के यात्रा भत्ते बढ़ाने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि भत्ते का ऑडिट होता है, जो विधायक भत्ते को खर्च करेगा, उसे ही भत्ता मिलेगा.

cm jairam
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 3:30 PM IST

धर्मशालाः कांगड़ा में लंबित पड़े निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम जयराम ने माननीयों के यात्रा भत्ते बढ़ाने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि इसमें सभी कॉन्सेप्ट को स्पष्ट नहीं किया गया है. विधानसभा में सत्ता पक्ष व विपक्ष के आग्रह पर यात्रा भत्ते को ढाई लाख रुपये से बढ़ा कर चार लाख किया गया है. सीएम ने कहा कि भत्ते का ऑडिट होता है, जो विधायक भत्ते को यूटीलाइज करेगा, उसे ही मिलेगा.


सीएम ने कहा कि 90 फीसदी विधायक इसका उपयोग ही नहीं कर पाते हैं और जब उपयोग नहीं होता है तो पैसा खत्म हो जाता है. सीएम ने कहा कि उन्हें लगता है कि इन सब बातों को लेकर जन प्रतिनिधियों के प्रति सम्मान का भाव रहना चाहिए.

वीडियो.


कांगड़ा पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने इस विधानसभा क्षेत्र के बहुत लंबित पड़े निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. कांगड़ा में पुलिस थाना भवन का शिलान्यास भी किया गया, जो करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से निर्मित होगा.

ये भी पढ़ें- अज्ञात लोगों ने ऐसे जताया विधायकों के यात्रा भत्ता बढ़ाने का विरोध, सोशल मीडिया पर भी ली जा रही चुटकी

धर्मशालाः कांगड़ा में लंबित पड़े निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम जयराम ने माननीयों के यात्रा भत्ते बढ़ाने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि इसमें सभी कॉन्सेप्ट को स्पष्ट नहीं किया गया है. विधानसभा में सत्ता पक्ष व विपक्ष के आग्रह पर यात्रा भत्ते को ढाई लाख रुपये से बढ़ा कर चार लाख किया गया है. सीएम ने कहा कि भत्ते का ऑडिट होता है, जो विधायक भत्ते को यूटीलाइज करेगा, उसे ही मिलेगा.


सीएम ने कहा कि 90 फीसदी विधायक इसका उपयोग ही नहीं कर पाते हैं और जब उपयोग नहीं होता है तो पैसा खत्म हो जाता है. सीएम ने कहा कि उन्हें लगता है कि इन सब बातों को लेकर जन प्रतिनिधियों के प्रति सम्मान का भाव रहना चाहिए.

वीडियो.


कांगड़ा पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने इस विधानसभा क्षेत्र के बहुत लंबित पड़े निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. कांगड़ा में पुलिस थाना भवन का शिलान्यास भी किया गया, जो करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से निर्मित होगा.

ये भी पढ़ें- अज्ञात लोगों ने ऐसे जताया विधायकों के यात्रा भत्ता बढ़ाने का विरोध, सोशल मीडिया पर भी ली जा रही चुटकी

Intro:धर्मशाला- कांगड़ा दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने मंत्रियों व विधायकों के भत्ते बढ़ाने के मामले पर कहा कि मुझे लगता है कि सारे कॉन्सेप्ट को स्पष्ट नहीं किया गया है। विधानसभा के भीतर सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों की ओर से जो आग्रह था, उसमें ढाई लाख रुपये यात्रा भत्ता मिलता था, उसे सिर्फ चार लाख किया गया है। सीएम ने कहा कि जो विधायक चार लाख के भत्ते को यूटीलाइज करेगा, उसे ही मिलेगा। 




Body:
ऐसा नहीं होगा कि चार लाख विधायक के खाते में चले गए, यह गलत धारणाएं  कुछ जगह इस प्रकार से डालने की कोशिश की जा रही है। सीएम ने कहा कि 90 फीसदी विधायक इसका उपयोग ही नहीं कर पाते, जब उपयोग नहीं होता है तो पैसा लैप्स हो जाता है।  सरकार के पास है, इसलिए बहुत दिया, ऐसा नहीं है, कुछ दिया है इतनी ही बात है। मुझे लगता है कि इन सब बातों को लेकर जन प्रतिनिधियों के प्रति सम्मान का भाव रहना चाहिए।





Conclusion:कांगड़ा पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने सभी प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बहुत से कार्य लंबित पड़े थे, जो निर्माण का इंतजार कर रहे थे, उनकी आज शुरूआत की गई है। लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। कांगड़ा में पुलिस थाना भवन का शिलान्यास किया गया है, जो कि साढ़े पांच करोड़ की लागत से निर्मित होगा। इसके अतिरिक्त कांगड़ा में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य हेतू हम यहां आए हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.