पालमपुरः लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव की तरह प्रदेश में होने वाले पंचायती राज व स्थानीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का सुपड़ा पूरी तरह साफ हो जाएगा. ये बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने बैजनाथ में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले 3 वर्षों के अंतराल के साथ-साथ कोरोना के इस कहर के बावजूद प्रदेश के समुचित विकास में गति देने का काम हुआ है, इससे प्रदेश की जनता के अंदर जयराम ठाकुर एक मजबूत नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश की देवभूमि व भारतीय जनता पार्टी का सौभाग्य है कि प्रदेश में विकास की दृष्टि से डबल इंजन नहीं बल्कि तीन-तीन इंजन प्रदेश की चिंता कर रहे हैं.
जगत प्रकाश नड्डा का बहुमूल्य योगदान
जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के साथ-साथ विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का भी हिमाचल प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं.
भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस की ओर से नित दिन आधारहीन बयानबाजी को लेकर कहा कि वास्तव में कांग्रेस के नेता अपने व प्रदेश के विकास के प्रति चिंतित नहीं हैं, बल्कि अपनी ही पार्टी के अंदर वर्चस्व की जंग लड़ रहे हैं.
पंजाब में कोरोना से सबसे ज्यादा मौते
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कभी कोरोना महामारी को लेकर जयराम सरकार का मार्गदर्शन तो कभी जयराम सरकार की ओर से उठाए जा रहे विकासनातमक कदमों की बेतुकी टिप्पणी करके अपने आप में स्वयं मजाक बन रहे हैं. कपूर ने कांग्रेस के नेताओं से पूछा कि उनकी पार्टी की सरकार पंजाब में है और पंजाब के मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री से पत्र
लिखकर यह आग्रह किया है कि कोरोना वैक्सीन की दवाई सबसे पहले पंजाब को दी जाए क्योंकि सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें पंजाब में हुई हैं, तो इसलिए अच्छा होता कि हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के नेता अपने सीमावर्ती राज्य पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कोरोना महामारी को लेकर मार्गदर्शन करते तो शायद पंजाब में कम मौतें होती.
हिमाचल में जल्द कोरोना पर लगेगा अंकुश
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूरी ईमानदारी के साथ हिमाचल प्रदेश की जनता को कोरोना से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कपूर ने विश्वास प्रकट करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बहुत जल्दी कोरोना पर अंकुश लगाने में जयराम सरकार सफल होगी.
हिमाचल कांग्रेस मुक्त कार्यकाल
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर का प्रथम कार्यकाल हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस पार्टी के लिए कांग्रेस मुक्त कार्यकाल के रूप में हमेशा जाना जाएगा. भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 7 से 14 दिसंबर एक सप्ताह भर का संगठन बैठकों का अभियान चला हुआ है. जिसके अंतर्गत स्तर से लेकर क्षेत्र, जिला व मंडल स्तर तक पार्टी की विभिन्न मोर्चों की 158 बैठकैं करने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह इन वर्चुअल बैठकों में कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है उससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में जल्द होने वाले पंचायती राज व स्थानीय निकायों के चुनावों में कांग्रेस की फिर तीसरी बार करारी हार तय है.