ETV Bharat / city

अधवानी में नवनिर्मित गौशाला खोलने के लिए HC ने जारी किए आदेश, अधिकारियों को भेजा नोटिस

धवानी में सालों से बंद पड़ी नवनिर्मित गौशाला को खोलने के लिए हाईकोर्ट ने निर्देश जारी किए हैं कि जिस उद्देश्य से लाखों रुपये लगाकर गौशाला का निर्माण किया गया है उसे जल्द से जल्द उपयोग में लाया जाए.

High court orders to open new build cow shed in kangra
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 2:22 PM IST

कांगड़ा: ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अधवानी में सालों से बंद पड़ी नवनिर्मित गौशाला को खोलने के लिए हाईकोर्ट ने जनहित में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्देश जारी किए हैं. अदालत ने कहा कि जिस उद्देश्य से लाखों रुपये लगाकर गौशाला का निर्माण किया गया है उसे जल्द से जल्द उपयोग में लाया जाए.

नवनिर्मित गौशाला को खुलवाने के लिए हिमगिरी हिन्दू महासभा की अगुवाई में गौरक्षा समिति ज्वालामुखी, अधवानी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल लगातार रैलियां करते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की. जिसके तहत कोर्ट ने गौशाला खोलने के निर्देश दिए हैं और प्रसाशनिक अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया है.

वीडियो

हिंदू महासभा सचिव किशन शर्मा ने बताया कि जनहित याचिका पर हाईकोर्ट का जो फैसला आया है, उससे एकजुटता की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि गौशाला को खोलने से बेसहारा पशुओं को सरंक्षण मिलेगा और किसानों की फसलें तबाह होने से बचेंगी.

ये भी पढ़ें: सराज में बने इग्लू को सैलानियों का इंतजार, युवाओं ने CM जयराम से लगाई मदद की गुहार

संजय रत्न ने बताया कि अधवानी में बनी नवनिर्मित गौसदन को खोलने के लिए उच्च न्यायलय ने आदेश जारी किए हैं, जबकि दो सालों से विधायक के दबाव के चलते प्रशासन इसके ताले नहीं खोल पाया था. उन्होंने बताया कि साल 2017 में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से गौसदन का निर्माण किया गया था.

कांगड़ा: ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अधवानी में सालों से बंद पड़ी नवनिर्मित गौशाला को खोलने के लिए हाईकोर्ट ने जनहित में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्देश जारी किए हैं. अदालत ने कहा कि जिस उद्देश्य से लाखों रुपये लगाकर गौशाला का निर्माण किया गया है उसे जल्द से जल्द उपयोग में लाया जाए.

नवनिर्मित गौशाला को खुलवाने के लिए हिमगिरी हिन्दू महासभा की अगुवाई में गौरक्षा समिति ज्वालामुखी, अधवानी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल लगातार रैलियां करते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की. जिसके तहत कोर्ट ने गौशाला खोलने के निर्देश दिए हैं और प्रसाशनिक अधिकारियों को भी नोटिस जारी किया है.

वीडियो

हिंदू महासभा सचिव किशन शर्मा ने बताया कि जनहित याचिका पर हाईकोर्ट का जो फैसला आया है, उससे एकजुटता की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि गौशाला को खोलने से बेसहारा पशुओं को सरंक्षण मिलेगा और किसानों की फसलें तबाह होने से बचेंगी.

ये भी पढ़ें: सराज में बने इग्लू को सैलानियों का इंतजार, युवाओं ने CM जयराम से लगाई मदद की गुहार

संजय रत्न ने बताया कि अधवानी में बनी नवनिर्मित गौसदन को खोलने के लिए उच्च न्यायलय ने आदेश जारी किए हैं, जबकि दो सालों से विधायक के दबाव के चलते प्रशासन इसके ताले नहीं खोल पाया था. उन्होंने बताया कि साल 2017 में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से गौसदन का निर्माण किया गया था.

Intro:ज्वालामुखी अधवानी गौशाला खोलने को हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

जनहित याचिका के फैसले के बाद एकजुटता की जीत हुई है और बेसहारा पशुओ को सरंक्षण मिलेगाBody:
ज्वालामुखी, 18 जनवरी (नितेश): ज्वालामुखी विस् में बर्षो से बन्द पड़ी अधवानी में नवनिर्मित गौशाला को खोलने के आदेश हाइकोर्ट ने जारी कर दिए हैं।
उच्च न्यायलय में जनहित में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किए गए हैं कि जिस उद्देश्य से लाखों रुपये लगाकर गऊशाला का निर्माण किया गया है उसे जल्द से जल्द उपयोग में लाया जाये। इस गौशाला को खुलवाने के लिए हिमगिरि हिन्दू महासभा की अगुवाई में गौरक्षा समिति ज्वालामुखी, अधवानी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, यूथ क्लब देहरा लगातार इस गौशाला को खुलवाने के लिए रैलियां करते रहे और प्रशाषन को ज्ञापन सौंपते रहे, पर राजनीतिक दबाब में प्रशाषन ने इसे खुलवाने में जहमत नही उठाई। इसके बाद दायर जनहित याचिका के बाद उच्च न्यायलय ने इसे खुलवाने के आदेश जारी किए हैं और सरकार से जबाब मांगा है और प्रसाशनिक अधिकारियों को नोटिस भी जारी किया है।
हिंदू महासभा सचिव किशन शर्मा ने बताया कि जनहित याचिका के फैसले के बाद एकजुटता की जीत हुई है और बेसहारा पशुओ को सरंक्षण मिलेगा और किसानो की फसलें तबाह होने से बचेंगी।
इस मौके पर हिमगिरि हिन्दू महासभा के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव किशन शर्मा, गौरक्षा समिति अध्यक्ष सुनील राणा, पारस चौहान, नितिन कुमार, अतुल चौधरी, अभिषेक पाधा, बलबीर राणा आदि भी मौजूद रहे।


विद्यायक के दबाब के चलते प्रशाषन नही खोल पाया गौसदन

आज उच्च न्यायलय के आदेशों से उपयोगी साबित होगा गौसदसन: संजय रत्न
ज्वालामुखी, 17 जनवरी (नितेश): उच्च न्यायलय के आदेशों के बाद अधवानी में बनी नवनिर्मित गौसदन को खोलने के आदेश जारी किए गए है, जबकि दो बर्षो से विधायक के दबाब के चलते प्रसाशन इसके ताले नही खोल पाया यह बात संजय रत्न ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि बर्ष 2017 में लगभग 25 लाख रुपये से इस गौसदन का निर्माण किया गया था, पर जब कांग्रेस सरकार बदली और विद्यायक बदले तो बदले की भावना से वर्तमान विद्यायक ने इसे नही खुलवाया क्योंकि इसे कांग्रेस कार्यकाल में बनाया गया था। अब जबकि उच्च न्यायलय ने इसे खोलने के आदेश दे दिए हैं और सरकार से भी जबाब तलब किया है। किसानों की फसलों को बचाने व आवारा पशुओं के सरंक्षण के लिए इसे बनाया गया था जो कि आज जारी आदेशो से साबित होता है कि कॉग्रेस कार्यकाल में लिया गया फैसला सही साबित हुआ है।
अब इसको उपयोग में लाया जाए और किसानों की फ़सलो को बचाया जाए और आवारा पशुओ का सरंक्षण भी किया जाए।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.