धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर रविवार को जिला कांगड़ा के प्रवास पर (Governor Arlekar visit to Kangra) रहेंगे. इस दौरान राज्यपाल सुबह 10 बजे राज भवन शिमला से निकलेंगे.10:20 बजे राज्यपाल शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर पहुंचेंगे जहां से 10:30 बजे करीब राज्यपाल का हेलीकॉप्टर कांगड़ा हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा. 11:15 बजे राज्यपाल का हेलीकॉप्टर कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतरेगा. 11:20 पर राज्यपाल का काफिला धर्मशाला के लिए रवाना होगा. 11:40 पर राज्यपाल का काफिला शहीद स्मारक पहुंचेगा. 12:30 बजे करीब राज्यपाल शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद 12:40 पर राज्यपाल का काफिला कश्मीर हाउस के लिए रवाना होगा. राज्यपाल का रात्रि ठहराव भी कश्मीर हाउस में होगा.
7 फरवरी सुबह 9 बजे राज्यपाल का काफिला बी कीपिंग रिचार्ज स्टेशन नगरोटा बगवां के लिए रवाना (Governor two-day visit to Kangra)होगा. 9:40 पर राज्यपाल बी कीपिंग रिसर्च स्टेशन हटवास नगरोटा का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण करने के बाद 10 बजे राज्यपाल बी कीपिंग रिसर्च स्टेशन से रवाना होंगे. 10:30 बजे राज्यपाल चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पहुंचेंगे. चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का निरीक्षण करने के बाद राज्यपाल 2 बजे वहां से जोगिंदर नगर के लिए रवाना होंगे. करीब 300 बजे हर्बल गार्डन जोगिंदर नगर का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद राज्यपाल अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिला मंडी के दौरे पर रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें :Tree fell on vehicles in Shimla: विकासनगर में गिरा भारी भरकम पेड़, 2 गाड़ियां क्षतिग्रस्त