धर्मशाला: जिला कांगड़ा के गग्गल स्थित हवाई अड्डे को 20 अगस्त तक लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट के परिसर में यात्री और स्टॉफ के सदस्य ही प्रवेश कर पाएंगे, जबकि अन्य लोगों के अड्डे में प्रवेश करने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह फैसला लिया है. गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि प्रवेश पर प्रतिबंध के चलते यात्रियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को हवाई अड्डे के भीतर जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध 20 अगस्त तक जारी रहेगा. इसके बाद लोगों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा.
दरअसल स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकस हो गया है. प्रदेश में तीन एयरपोर्ट हैं जिनमें कांगड़ा एयरपोर्ट, भुंतर एयरपोर्ट, शिमला एयरपोर्ट हैं. इन एयरपोर्ट में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट कांगड़ा एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने एयरपोर्ट में आम लोगों के प्रवेश करने पर रोक लगा दी है. यह प्रतिबंध 20 अगस्त तक लागू रहेगा.
ये भी पढ़ेंः गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोगों ने डीसी को फिर भेजा E-MAIL, स्थिति स्पष्ट करने की मांग
ये भी पढ़ें- बारिश होने के कारण कोलडैम में पानी का लेवल बढ़ा, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील