धर्मशाला: नूरपुर के पूर्व विधायक रणजीत सिंह बख्शी का जालंधर में निधन हो गया है. उनके निधन पर लोगों ने दुख जाहिर किया है. रणजीत सिंह बख्शी ने 1996 में पहली बार कांग्रेस से टिकट हासिल कर उपचुनाव में जीत हासिल की थी.
खेल मंत्री राकेश पठानिया को दी थी शिकस्त
1995 में सत महाजन के सांसद चुने जाने के बाद नूरपुर विस सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. जिसमें सत महाजन ने अपने बेटे अजय महाजन के बजाय रणजीत सिंह बख्शी को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर पार्टी से टिकट दिलाया था. इस उपचुनाव में रणजीत बख्शी ने भाजपा की टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरे मौजूदा वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया को हराकर जीत हासिल की थी.
राजनीतिक गुरु सत महाजन के खिलाफ लड़ा था चुनाव
इसके बाद अगले विस चुनाव में टिकट न मिलने से खफा रणजीत बख्शी ने 2003 के चुनाव में अपने राजनीतिक गुरु सत महाजन के खिलाफ चुनाव लड़ा. जिसके चलते उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया. इसके बाद वीरभद्र सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद 2007 के चुनाव से पहले एक बार फिर रणजीत सिंह बख्शी की पार्टी में वापसी हुई थी.