धर्मशाला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. जीएस बाली ने कहा कि सरकार की लापरवाही व ढुलमुल रवैये की वजह से आज स्कूल प्रशासन व अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हुई है. जिसके चलते आज अभिभावक सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.
सरकार पर लगाए कई आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने कई बार ऐसे बयान दिए, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई. साथ ही कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी चली गई. कई लोगों का रोजगार बंद हो गया. ऐसे में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा.
जीएस बाली ने कहा कि अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा ना हो, इसलिए सरकार को नई गाइडलाइन के साथ नोटिफिकेशन जारी करनी चाहिए. साथ ही सरकार को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक क्लियर पॉलिसी निकालनी चाहिए, जिससे साफ हो सके कि निजी स्कूल क्या कर सकते हैं, क्या नहीं.
ये भी पढ़ें: ई-कैबिनेट वाला पहला राज्य बना हिमाचल, पहली ई-विधान प्रणाली की उपलब्धि भी देवभूमि के नाम