देहरा: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने गुरुवार को देहरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सत्ती ने कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण और प्रदेश में आ रही समस्याओं पर जागरूक रहने पर जोर दिया.
सत्ती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरे राज्य में समांतर विकास करवा रही है. कोरोना महामारी की वजह से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में कुछ विराम लगा है लेकिन जल्द ही हालात सामान्य होने पर विकास को गति मिलेगी. सत्ती ने कहा कि बस ट्रांसपोर्टरों को डूबने से बचाने और गरीब जनता को जरूरी बस सुविधा मुहैया करवाने के लिए सरकार को 25 प्रतिशत बस किराया बढ़ाना पड़ा है.
सत्ती ने कहा कि अगर सरकार किराया न बढ़ाती तो बस ट्रांसपोर्टर बसें चलाने के लिए तैयार न होने के कारण डूब जाते और बसें न चल पाने के चलते प्रदेश की गरीब जनता को जरूरी बस सुविधा भी नहीं मिल पाती. इन दोनों कारणों के चलते ही सरकार ने बस किराया मजबूरी में बढ़ाया है. सत्ती ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं की सब्सिडी में सरकार को मजबूरन कटौती करनी पड़ रही है.
विधायकों और सांसदों ने भी इसी के चलते मुफ्त बस सुविधा छोड़कर समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करने की कोशिश की है. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस वर्तमान में राजनीति का डूबता हुआ जहाज है. बीजेपी प्रदेश में मजबूत संगठनात्मक ढांचे और एकजुटता से की जाने वाली मेहनत के चलते एक बार फिर जयराम ठाकुर के नेतृत्व में मिशन रिपीट पूरा करके हिमाचल के राजनीतिक इतिहास को बदल देने के लिए एकदम तैयार है.
ये भी पढ़ें: महंगाई व बस किराए में वृद्धि को लेकर माकपा का विरोध प्रदर्शन, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग