सुंदरनगर: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने से सर्दी पूरी तरह अपना कहर बरसा रही है. धुंध व कोहरे ने जहां निचले हिमाचल को अपने आगोश में ले लिया है, तो वहीं, मंडी जिला के नेशनल हाईवे-21 पर वाहन चालकों को वाहनों की लाईटें जला कर वाहन चलाने पड़ रहे हैं.
हालात ऐसे हैं कि धुंध दोपहर 12 बजे तक छंटने का नाम नहीं ले रही है. पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी के बाद सुंदरनगर, नाचन, बल्ह क्षेत्र में घने कोहरे की मोटी चादर देखी जा रही है. घनी धुंध व कोहरे के कारण नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरा छाने से वाहन चालकों को लाइटो का सहारा लेना पड़ रहा है और कोहरे से वाहनों के शीशे भी जम चुके है. वहीं, धुंध पढ़ने से जहां वाहन चालकों को परेशानी हो रही है तो हाईवे पर हादसों का भी खतरा बढ़ चुका है.
वहीं, मौसम विज्ञान की माने तो प्रदेश में 11 से 13 जनवरी तक मौसम खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 13 जनवरी को शिमला, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चम्बा जबकि मंडी, कांगड़ा व सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और जबकि निम्न व मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश व तूफान की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम खराब होने की सूरत में सभी को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 15 से 17 जनवरी तक प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
ये भी पढ़ेःजिला परिषद कांगड़ा की त्रैमासिक बैठक का आयोजन, काम न होने पर पार्षदों ने जताई नाराजगी