धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला की डंपिंग साइट में अचानक आग लग गई. डंपिंग साइट में कई प्रकार का कूड़ा-कचरा होने की वजह से शाम तक आग सुलगती रही. आग की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की गाडियां मौका पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि फायरब्रिगेड की दस गाडियों का पानी भी कम पड़ गया. शाम सात बजे तक दमकल की गाडियां 10 बार पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास कर चुकी थी, लेकिन आग की लपटें सुलगती रही.
फायर ऑफिसर एसके चौधरी ने बताया कि डंपिंग साइट को हाइडेंट होना चाहिए, जिससे आग लगने पर तुरंत पानी की सप्लाई मिल सके, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि फायर स्टेशन के पास स्थित हाइडेंट में भी पानी का प्रेशर कम है और इस बारे में कई बार आईपीएच विभाग को भी अवगत कराया गया है.
नगर निगम मेयर ने बताया कि डंपिंग साइट के आसपास हाइडेंट बनाया जाएगा, जिससे भविष्य में ऐसी घटना सामने आती है, तो उसे समय रहते काबू किया जा सके.