धर्मशाला: हिमाचल सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला (Regional Hospital Dharamshala) में ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है. अब रोगी चेकअप के लिए ऑनलाइन पंजीकरण भी करवा सकते हैं. बता दें कि यह राज्य का पहला क्षेत्रीय अस्पताल है जहां पर यह सुविधा रोगियों को उपलब्ध (Meeting in Regional Hospital Dharamshala) रहेगी. यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
ऑनलाइन पंजीकरण के तहत इतने बजे होगा चेकअप: इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया बतौर मुख्य अतिथि बैठक में उपस्थित (Vishal Nehria in dharamshala hospital meeting) रहे. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर ऑनलाइन पंजीकरण के तहत रोगियों के चेकअप के लिए सांय तीन से चार बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इस सुविधा के साथ अगर ज्यादा रोगी जुड़ते हैं, तो चेकअप के समय में और भी बढ़ोतरी की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में अब सभी ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त कर दिए गए (online registration for checkup in dharamshala hospital) हैं.
इको फ्रेंडली हॉस्पिटल में प्रथम स्थान हासिल: उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल को इको फ्रेंडली हॉस्पिटल के रूप में प्रथम स्थान भी हासिल हुआ है. इस के लिए दस लाख की राशि भी पुरस्कार के रूप में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को प्राप्त हुई है. इसी तरह से कायाकल्प में भी क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस के लिए पच्चीस लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप मिली है. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल की टीम रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है.
अस्पताल में फ्री टेस्ट की सुविधा: निपुण जिंदल ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में एपीएल, बीपीएल के लिए फ्री डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है. इसी तरह से अल्ट्रासाउंड और एक्सरे टेस्ट की भी सुविधा उपलब्ध (Free test facility in dharamshala hospital) है, ताकि रोगियों को किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में दवाइयों की किसी भी तरह की कमी नहीं है. इसके साथ ही विभिन्न टेस्टों की सुविधा भी लैब के माध्यम से दी जा रही है.
अस्पताल में तीन सौ बेड सुविधा: उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि अस्पताल में तीन सौ के करीब बेड की सुविधा उपलब्ध है. इससे पहले चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान (Regional Hospital Dharamshala) की. इस अवसर पर महापौर ओंकार नैहरिया, उपमहापौर सर्वचंद गलोटिया, सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Friendship Day 2022: अटल दोस्ती ने देश को दी 'अटल' सौगात, रोहतांग में शान से मौजूद है दोस्ती की सुरंग