पालमपुरः प्रदेश में तीसरे राजनीतिक दल के विकल्प को लेकर हलचल बढ़ना शुरू हो गई है. बुधवार को पूर्व सांसद राजन सुशांत ने पालमपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस के वादों से त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में हिमाचल के लोगों को तीसरे विकल्प की जरूरत है.
पूर्व सांसद राजन सुशांत ने कहा कि वह क्षेत्रीय दल बनाने जा रहे हैं और जल्द ही नवरात्रों के बाद वह अपनी पार्टी का नाम घोषित करेंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार तीन साल के भीतर हर मोर्चे पर असफल रही है. भाजपा में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में व्यस्त हैं और जनता मुसीबतों से जूझ रही है.
राजन सुशांत ने कहा कि हिमाचल में सरकार बताए कि कब तक कर्जों के बोझ को लेकर आगे बढ़ेगी. प्रदेश के 11 जिलों मे उद्योग न के बराबर हैं. आर्थिक मंदी और सरकार की गलत नीतियों के चलते लोग परेशान हैं. प्रदेश में अपार साधन हैं, लेकिन लोगों को कोई भी उचित सुविधा नहीं मिल पा रही है.
पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार चंद लोगों को ही नौकरी देकर मीडिया में बम्पर भर्ती का ब्यान देती है जबकि सचाई ये है कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश सरकार ने बिना सोचे समझे 25 प्रतिशत बस का किराया बढ़ाया. जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल में 50 प्रतिशत किराया बढ़ाया है. इन सारे मुद्दों को लेकर प्रदेश में पार्टी का गठन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की 68 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा और हिमाचल के लोगों के हितों के लिए संघर्ष किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में पार्टी करेगी विस्तार, राज्य में फिर बनेगी भाजपा की सरकारः CM
ये भी पढ़ें- हिमाचल में TET की परीक्षाएं स्थगित, अगले आदेशों तक करना होगा इंतजार