कांगड़ा: पुलिस भर्ती पेपर लीक (police recruitment paper leak case) मामले पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस पार्टी लगातार सूबे की जयराम सरकार पर हमलावर है. वहीं इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता कर जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा (Rajesh Sharma on Police Recruitment Paper) है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले ही बिकी हुई थी, जिससे युवाओं को धोखा मिला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
जयराम सरकार पर राजेश शर्मा ने साधा निशाना: राजेश शर्मा ने कहा कि इससे पहले मंडी में आईटी का पेपर लीक हुआ था. भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही (Rajesh Sharma on Jairam government) है. भाजपा सरकार फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा देश का बेरोजगार युवा केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को कोस रही है. भाजपा सरकार को सता में बने रहने का कोई हक नहीं है. राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा के राज में कोई भी जांच एजेंसी निष्पक्ष नहीं रह गई है और इस मामले की जांच में भी हमें शक है. जयराम सरकार पर राजेश शर्मा ने साधा निशाना
राजेश शर्मा ने सीबीआई जांच मांग की: उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए जांच सीबीआई के सुपुर्द कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यही नहींं प्रदेश में कोई भी परीक्षा निष्पक्ष नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को ही कोई गिरोह चला रहा है. भाजपा सरकार ने खुद माना था पुलिस भर्ती में धांधली हुई है. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार कुछ दिनों की मेहमान है. भाजपा सरकार ने कांगड़ा की अनदेखी की है व विकास के नाम पर यहां की जनता को गुमराह किया है. उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी उन्हें जहां से भी टिकट देंगे वे वहीं से ही चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एक जुट है.
27 मार्च को हुई थी परीक्षा: 27 मार्च 2022 को 1334 पदों के लिए लिखित परीक्षा हुई थी. परीक्षा में पूरे प्रदेश से करीब 74 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रदेशभर में 81 केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. रिजल्ट 5 अप्रैल 2022 को घोषित हुआ था. लिखित परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष के पदों के लिए 60 हजार से अधिक और कांस्टेबल महिला पदों के लिए 14 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.