धर्मशालाः यस बैंक पर लगाए गए आरबीआई के प्रतिबंधों से स्मार्ट सिटी धर्मशाला में भी गड़बड़ महसूस होने लग पड़ी है. इससे स्मार्ट सिटी धर्मशाला में करोड़ों की परियोजना पर खतरे के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं. स्मार्ट सिटी धर्मशाला का यस बैंक में करीब 80 फीसदी पैसा जमा है.
इस बैंक में स्मार्ट सिटी कंपनी के करीब 160 करोड़ पर फंसे हुए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बैंक के ग्राहक 1 महीने में केवल 50 हजार तक ही निकाल सकते हैं. स्मार्ट सिटी में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं. ऐसे में विकास कार्यों को जारी रखने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं. इससे स्मार्ट सिटी के कार्यालय में भी तनाव का माहौल बना हुआ है.
वहीं, स्मार्ट सिटी के अन्य बैंकों में भी खाते हैं, जिनमें से 20 फीसदी पैसा ही अन्यों बैंकों में जमा है. यह पैसा बड़े कार्य करने के लिए पूरा नहीं हो पाएगा. बिना पैसे कोई भी कार्य करना बड़ा मुश्किल है. वहीं, स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रदीप ठाकुर ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. स्मार्ट सिटी के पांच अन्य बैंकों में भी खाते हैं. इसमें स्मार्ट सिटी का 20 फीसदी पैसा जमा है. अभी तक तो पैसों के लेनदेन में कोई परेशानी नहीं आई है. आगामी कार्यों के लिए भी स्मार्ट सिटी के पास पर्याप्त पैसे हैं.
ये भी पढ़ें- येस बैंक मामला: मुंबई की विशेष अदालत ने राणा कपूर को 11 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेजा