ETV Bharat / city

ज्वाला माता के भक्त कोरोना से बेखौफ, बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु - कांगड़ा न्यूज

ज्वाला माता के भक्त भी कोरोना वायरस से बेखौफ होकर दर्शन करने मां के दरबार पहुंच रहे हैं. ज्वालामुखी मंदिर में पिछले दिनों से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. मंदिर में रोजाना 10 से 12 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं.

Devotees in large numbers at Jwalaji temple
ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालु
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 12:48 PM IST

ज्वालामुखी: देश-दुनिया में कोरोना वायरस के पर्यटकों की संख्या में कमी हो रही है तो कहीं बाजार तक सूने पड़े हैं. इसके विपरित ज्वालामुखी मंदिर में कोरोना वायरस का असर श्रद्धालुओं पर नहीं पड़ा है. मंदिर में बड़ी संख्या में माता के दर्शन करने भक्त पहुंच रहे हैं. स्थिति यह है कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए गर्भगृह में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है.

ज्वाला माता के भक्त भी कोरोना वायरस से बेखौफ होकर दर्शन करने मां के दरबार पहुंच रहे हैं. ज्वालामुखी मंदिर में पिछले दिनों से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. मंदिर में रोजाना 10 से 12 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. मंदिर में सोमवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. वहीं, भक्तों की बढ़ती भीड़ के चलते मंदिर प्रशासन ने एहतियातन कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए बैनर भी लगा दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इसके साथ ही मंदिर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस बारे में मंदिर पुजारी व न्यास सदस्य सौरभ शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों में चर्चा खूब है, लेकिन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. सौरभ शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन 10 से 12 हजार श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे हैं. मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी हुई है.

गौरतलब है कि 25 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्रों में कोरोना से बचाव के लिए मंदिर में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें मंदिर में कर्मी मास्क, ग्लब्ज व सेनिटाइजर का प्रयोग करेंगे और प्रतिदिन मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग करवाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना में 6 जगहों पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर, CMO ने दी जानकारी

ज्वालामुखी: देश-दुनिया में कोरोना वायरस के पर्यटकों की संख्या में कमी हो रही है तो कहीं बाजार तक सूने पड़े हैं. इसके विपरित ज्वालामुखी मंदिर में कोरोना वायरस का असर श्रद्धालुओं पर नहीं पड़ा है. मंदिर में बड़ी संख्या में माता के दर्शन करने भक्त पहुंच रहे हैं. स्थिति यह है कि श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए गर्भगृह में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है.

ज्वाला माता के भक्त भी कोरोना वायरस से बेखौफ होकर दर्शन करने मां के दरबार पहुंच रहे हैं. ज्वालामुखी मंदिर में पिछले दिनों से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. मंदिर में रोजाना 10 से 12 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. मंदिर में सोमवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. वहीं, भक्तों की बढ़ती भीड़ के चलते मंदिर प्रशासन ने एहतियातन कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए बैनर भी लगा दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

इसके साथ ही मंदिर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस बारे में मंदिर पुजारी व न्यास सदस्य सौरभ शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों में चर्चा खूब है, लेकिन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. सौरभ शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन 10 से 12 हजार श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे हैं. मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी हुई है.

गौरतलब है कि 25 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्रों में कोरोना से बचाव के लिए मंदिर में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें मंदिर में कर्मी मास्क, ग्लब्ज व सेनिटाइजर का प्रयोग करेंगे और प्रतिदिन मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग करवाएगा.

ये भी पढ़ें: ऊना में 6 जगहों पर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर, CMO ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.