धर्मशाला : कोरोना वायरस के बीच जिला की कमान संभाल रहे डीसी कांगड़ा बुधवार को नगरोटा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगरोटा अस्पताल का दौरा कर वहां मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.
कांगड़ा डीसी राकेश प्रजापति के साथ नगरोटा के विधायक अरुण कुमार कूका और एसडीएम शशि पाल नेगी भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में स्थापित किए गए भोजन ग्रह में जांच की और पिछले एक महीने से लगातार सेवा में जुटे रहने वाले अध्यापकों की सराहना की.
उन्होंने हटवास में बनाए गए शेल्टर होम का भी दौरा किया, जहां प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया है. इस दौरान राकेश प्रजापति ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए पूरे जिले में एहतियात बरती जा रही है.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि जिला कांगड़ा की सीमाएं पूरी तरह सील की गई हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश करने की इजाजत नही दी जा रही है. लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहूलियत के लिए कई दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, किसानों के हितों को भी ध्यान में रखते हुए उन्हें काम करने की छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि किसान नियमों का पालन करते हुए 24 घंटे फसल कटाई का काम कर सकते हैं और इन्हें किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं है.
इसके अतिरिक्त जिन लोगों के निर्माण कार्य अधूरे हैं वो भी उन्हें पूरा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. डीसी कांगड़ा ने कहा कि लोग बाजार में सामान लेते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. साथ ही दुकानदार भी नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें.
ये भी पढ़ें- जल्द शुरू होगा 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन, शिक्षा मंत्री ने दिए आदेश