धर्मशालाः तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा ने पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा के निधन पर दुख जताया है. दलाईलामा ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मेरे अच्छे मित्र, गांधीवादी पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का निधन हो गया है.
दलाई लामा ने कहा कि कुछ साल पहले उन्होंने मुझसे पेड़ लगाने और जब भी संभव हो उनकी देखभाल करने के महत्व के बारे में प्रचार करने के लिए कहा और मैने ऐसा करने का वादा किया था.
सुंदर लाल बहुगुणा का ऋषिकेश में हुआ निधन
बताते चले कि मशहूर पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन के प्रणेता रहे सुंदर लाल बहुगुणा का ऋषिकेश स्थित एम्स में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे निधन हो गया. वह डायबिटीज के साथ कोविड निमोनिया से पीड़ित थे. 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना संक्रमित होने के बाद 8 मई को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया था. वहीं, पर शुक्रवार को उनका निधन हो गया.
डॉक्टरों की सलाह पर 1 साल से घर पर ही दलाईलामा
ये पहली मर्तबा है कि दलाईलामा एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने निवास स्थान में ही हैं. वह किसी से नहीं मिलते. उनके निजी चिकित्सक ने उन्हें अपने निवास स्थान में ही रहने की सलाह दी है.
कोरोना महामारी के शुरूआती दौर में ही बीते वर्ष फरवरी माह से ही दलाई लामा के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे. सिर्फ एक बार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दलाई लामा धर्मशाला आए थे. इसके अलावा वह कभी बाहर नहीं निकले.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद ऊना के पूर्व अध्यक्ष बाबा अमरजोत ने जिला प्रशासन को सौंपी एंबुलेंस, डीसी ने जताया आभार