धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज शाम 7 बजे से शुरू होने वाले भारत श्रीलंका मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि मौसम के हालातों पर नजर डालें तो बारिश कभी भी शुरू हो सकती है. ऐसे में धर्मशाला में इस समय जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, भारत श्रीलंका मैच को लेकर दर्शक गर्मजोशी के साथ स्टेडियम में प्रवेश कर रहे हैं.
खराब मौसम को लेकर कुछ दर्शकों में निराशा भी देखी गई जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वे जब धर्मशाला क्रिकेट मैच देखने के लिए आए थे, लेकिन मैच के दौरान बारिश होने से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा था. मौसम (Weather in Dharamsala) लगातार जहां अपने तेवरों को बदल रहा है. वहीं, दर्शकों को उम्मीद है कि इस बार वह धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत श्रीलंका के मैच का आंखों देखा लुफ्त उठा सकेंगे. दर्शकों ने स्टेडियम में 50% लोगों की अनुमति पर बीसीसीआई का धन्यवाद भी किया है.
भारत क्रिकेट टीम में इस बार विराट कोहली और ऋषभ पंत के शामिल न होने से क्रिकेट खेल प्रेमियों में थोड़ी निराशा भी देखी जा रही है. दूसरी ओर खराब मौसम को लेकर एक बार फिर से एचपीसीए के अधिकारी धर्मशाला के खनियारा स्थित भगवान इंदरूनाग की शरण में पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने फिर से पूजा अर्चना कर मैचों के दौरान मौसम साफ रहने की मन्नत मांगी है.
भारत श्रीलंका क्रिकेट मैच को देखने के लिए दिल्ली पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर सही अन्य कई बाहरी राज्यों से भारी तादाद में दर्शक धर्मशाला पहुंच चुके हैं. धर्मशाला में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है पार्किंग स्थल दूर होने के कारण दर्शकों को 2 किलोमीटर तक पेदल स्टेडियम का रुख करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- कोविड काल में हिमाचल में बंद हुए 43 कारखाने, 827 लोगों का छिन गया रोजगार