ETV Bharat / city

पालमपुर में पार्षदों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विकास कार्यों के बारे में दी जानकारी - पालमपुर बीजेपी मंडल

पार्षद सचिन वर्मा ने बताया कि पालमपुर शहर की हर नाली को पक्का किया गया है. हर रास्ते पर टाइल डाली गई है. उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए शहर में कई रास्तों को सड़कों में बदला गया है.

Councillors of Palampur Municipal Council
नगर परिषद पालमपुर
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:56 PM IST

पालमपुर: नगर परिषद पालमपुर के पार्षदों ने पालमपुर शहर में हुए विकास कार्यों की प्रेस कॉन्फेंस कर जानकारी दी. पार्षद सचिन वर्मा ने कहा कि पालमपुर नगर परिषद ने पिछले ढाई सालों में करोड़ों रुपयों से विकास कार्यों को पूरा किया है.

सचिन वर्मा ने बताया कि पालमपुर शहर की हर नाली को पक्का किया गया है. हर रास्ते पर टाइल डाली गई है. उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए शहर में कई रास्तों को सड़कों में बदला गया है. उन्होंने कहा कि मिशन कम्पाउंड सड़क का सुधार किया गया है. सचिन वर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर और इंदु गोस्वामी का धनराशि जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया है.

वीडियो रिपोर्ट

पार्षद सचिन वर्मा ने कहा कि सीएम जल्द ही पालमपुर में कई उद्घाटन व शिलान्यास करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इंदु गोस्वामी के केंद्र में जाने से भी अब पालमपुर के विकास को चार चांद लगेंगे. सचिन वर्मा ने कहा कि पालमपुर सयुंक्त कार्यलय भवन में सुगम केंद्र के लिए 20 लाख, लिफ्ट के लिए 40 लाख खर्च होंगे. सारा बजट एसडीएम कार्यालय पहुंच चुका है.

इसके साथ ही पालमपुर में 18 लोगों के पीएम आवास योजना के तहत मकान बन रहे हैं. वहीं, 4 परिवारों को भी जमीन मुहैया की गई है. पार्षद राकेश गिल ने कहा कि सरकार की योजना का जनता को फायदा मिला है. नगर परिषद के सहयोग से पालमपुर में भी सबको योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है. नगर परिषद के सहयोग से शहर में राशन बांटा गया. वहीं, कोरोना महामारी से बचाव के लिए शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है.

राकेश गिल ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पालमपुर नगर परिषद ने रोजगार गारंटी योजना व मुख्यमंत्री शहरी गरीब रोजगार गारंटी योजना के तहत पालमपुर में 26 लोगों को रोजगार दिया है. इस मौके पर पालमपुर बीजेपी मंडल के अध्यक्ष अभिमन्यु भट्ट भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर दौरे पर DGP संजय कुंडू, नाहन में जिला पुलिस से जताई ये उम्मीद

पालमपुर: नगर परिषद पालमपुर के पार्षदों ने पालमपुर शहर में हुए विकास कार्यों की प्रेस कॉन्फेंस कर जानकारी दी. पार्षद सचिन वर्मा ने कहा कि पालमपुर नगर परिषद ने पिछले ढाई सालों में करोड़ों रुपयों से विकास कार्यों को पूरा किया है.

सचिन वर्मा ने बताया कि पालमपुर शहर की हर नाली को पक्का किया गया है. हर रास्ते पर टाइल डाली गई है. उन्होंने कहा कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए शहर में कई रास्तों को सड़कों में बदला गया है. उन्होंने कहा कि मिशन कम्पाउंड सड़क का सुधार किया गया है. सचिन वर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर और इंदु गोस्वामी का धनराशि जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया है.

वीडियो रिपोर्ट

पार्षद सचिन वर्मा ने कहा कि सीएम जल्द ही पालमपुर में कई उद्घाटन व शिलान्यास करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इंदु गोस्वामी के केंद्र में जाने से भी अब पालमपुर के विकास को चार चांद लगेंगे. सचिन वर्मा ने कहा कि पालमपुर सयुंक्त कार्यलय भवन में सुगम केंद्र के लिए 20 लाख, लिफ्ट के लिए 40 लाख खर्च होंगे. सारा बजट एसडीएम कार्यालय पहुंच चुका है.

इसके साथ ही पालमपुर में 18 लोगों के पीएम आवास योजना के तहत मकान बन रहे हैं. वहीं, 4 परिवारों को भी जमीन मुहैया की गई है. पार्षद राकेश गिल ने कहा कि सरकार की योजना का जनता को फायदा मिला है. नगर परिषद के सहयोग से पालमपुर में भी सबको योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है. नगर परिषद के सहयोग से शहर में राशन बांटा गया. वहीं, कोरोना महामारी से बचाव के लिए शहर को सेनिटाइज किया जा रहा है.

राकेश गिल ने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पालमपुर नगर परिषद ने रोजगार गारंटी योजना व मुख्यमंत्री शहरी गरीब रोजगार गारंटी योजना के तहत पालमपुर में 26 लोगों को रोजगार दिया है. इस मौके पर पालमपुर बीजेपी मंडल के अध्यक्ष अभिमन्यु भट्ट भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर दौरे पर DGP संजय कुंडू, नाहन में जिला पुलिस से जताई ये उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.