धर्मशाला: प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे और गैर हिमाचलियों को नौकरी देने को लेकर प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर उतर आई. प्रदेश कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक से लेकर उपयुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाल कर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि वर्तमान की जयराम सरकार बाहरी राज्यों के युवाओं को हिमाचल में रोजगार देकर प्रदेश के के युवाओं के साथ धोखा कर रही, जिसके चलते प्रदेश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
इसके बावजूद प्रदेश सरकार आंखे बंद करके बैठी है. राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली,लेकिन अभी तक प्रदेश में कोई नया उद्योग स्थापित नहीं कर पाई. जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान की अब उप चुनाव होने वाले और एक उप चुनाव कांगड़ा जिले के फतेहपुर में होगा. इस चुनाव में यहां से कांग्रेस का प्रत्याशी भाजपा के उम्मीदवार को हराएगा. राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां ठीक नहीं और इसी के चलते प्रदेश की जनता का विश्वास जयराम सरकार से उठ गया .उप चुनाव में प्रदेश सरकार की सारी पोल खुल जाएगी.
ये भी पढ़ें :रामोजी फिल्म सिटी : 8 अक्टूबर से फिर शुरू हो रही रोमांच की अनूठी दुनिया
ये भी पढ़ें :मुंद्रा हेरोइन जब्ती मामला : हिमाचल से तीन गिरफ्तार, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग