कांगड़ा: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज प्रदेश में महंगाई चरम पर है, खाद्य वस्तुओं के दाम इतने बढ़ गए हैं कि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है. रसोई गैस के दाम एक हजार रुपये पार हो चुके हैं, पेट्रोल और डीजल के दाम नियमित बढ़ रहे हैं, निर्माण सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं .उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में नशे का कारोबार ग्रामीण क्षेत्रों तक पांव पसार चुका है कानून व्यवस्था का बुरा हाल है लेकिन भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति कर अपनी पीठ थपथपा रही है.
कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया कि, भाजपा सरकार की लचर कार्यप्रणाली की वजह से हिमाचल में छोटे उद्योग बंद होने के कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार स्पष्ट करे कि धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर्स मीट के बाद प्रदेश में कितने औद्योगिक घरानों ने रुचि दिखाई है. राठौर ने कहा कि भाजपा नेता, विपक्ष पर बेबुनियाद आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, महंगाई के कारण लोगों का घर खर्च चलाना मुश्किल हो चुका है. जनता जानती है कि कांग्रेस के समय में महंगाई कहां थी और मोदी के राज में महंगाई कहां पहुंच चुकी है.
राठौर ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि, भाजपा हिमाचल प्रदेश में अपने चार वर्षों के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों का विवरण जनता के सामने रखे और विधान सभा चुनावों के समय भाजपा के दृष्टिपत्र में किये गए वादों का भी हिसाब दे कि कितने वादे पूरे हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल, चेहरा और चरित्र इन चुनावों में साफ हो गया है कि लोगों को गुमराह करने के सिवाय भाजपा के पास कोई नीति नहीं है. किसानों व बागवानों की उपेक्षा पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा ही इनका शोषण किया है.
ये भी पढ़ें : धान खरीदी शुरू नहीं होने पर कांग्रेस ने निकाल जुलूस, नालागढ़ विधायक ने ये चेतावनी दी