कांगड़ाः मंडलायुक्त जिला संदीप भटनागर ने रविवार को नूरपुर और इंदौरा उपमंडलों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कंडवाल और मोहटली में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों का दौरा करने के साथ-साथ अन्य जगहों पर जाकर वहां की स्थिति का जायजा भी लिया. इस मौके पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर व गौरव महाजन भी उनके साथ रहे.
उल्लेखनीय है कि कंडवाल क्वारंटाइन केंद्र में वर्तमान में 72, जबकि मोहटली में 47 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. मंडलायुक्त ने इन लोगों से मुलाकात की और उन्हें प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और प्रशासन की उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली.
उन्होंने प्रशासन को यहां पर रहने वाले हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के प्रति विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने इन सभी से भी अपने-अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने को कहा.
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बंधी कोई समस्या हो तो इस बारे तुरन्त प्रशासन को सूचित करें.
भटनागर ने क्षेत्र में खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति और कोविड -19 के अंतर्गत किए गये अन्य सभी प्रबन्धों की भी समीक्षा की. उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए सभी इंतजामों पर प्रसन्नता व्यक्त की.
उन्होंने प्रशासन को खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के साथ-साथ लोगों तक जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखने पर विशेष निगरानी रखने को कहा.
उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन के वितरण को प्रभावी बनाने और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की कानूनी बाध्यता की पूरी तरह अनुपालना सुनिश्चित बनाने पर प्रशासन को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
उन्होंने जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों पर विशेष नजर रखने के भी निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने लोगों से कोरोना वायरस के साथ-साथ अफवाहों से सतर्क रहने व बचने की सलाह दी है. इस मौके पर नायब तहसीलदार देश राज ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.