कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के (CM Jairam Thakur visit to Kangra) दौरान जिला कांगड़ा में रहेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से सुबह 9:30 बजे उड़ान भरेगा. करीब 10:15 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के (CSK Himachal Pradesh agriculture university palampur) मैदान में उतरेगा. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जोरदार स्वागत किया जाएगा. वहीं, उसके बाद 10:40 पर मुख्यमंत्री का काफिला बैजनाथ के लिए रवाना हो जाएगा.
करीब 11 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बैजनाथ पहुंचेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विभिन्न विभागों की कई विकासनात्मक योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास द्वारा मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. दोपहर 1:15 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला वापस पालमपुर के लिए रवाना होगा. जिसके बाद 1:35 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के दोपहर के भोजन की व्यवस्था एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के रेस्ट हाउस में रहेगी.
दोपहर 2:15 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला जयसिंहपुर के पंचरुखी के लिए रवाना होगा. करीब 2:30 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पंचरुखी पहुंचेंगे. यहां पर मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकासनात्मक योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा. इसी के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पब्लिक मीटिंग में भाग भी लेंगे और लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे. वहीं, 3:45 पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला वापस चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो जाएगा. वहीं, कृषि विश्वविद्यालय के मैदान से शाम करीब 4:05 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वापस शिमला के लिए उड़ान भरेगा.
ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Decision: कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षकों के लिए UGC स्केल मंजूर, मास्क पहनना हुआ अनिवार्य