पालमपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जयसिंहपुर विधानसभा के एकदिवसीय दौरे के दौरान करीब 130 करोड़ की विकास योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए. इस मौके पर मंत्री राकेश पठनिया, मंत्री विक्रम ठाकुर, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, विधायक रवि रविन्द्र धीमान, विधायक मुलख राज प्रेमी, और विधायक अरूण मेहरा मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा आज का दिन जयसिंहपुर विधानसभा के लिए ऐतिहासिक है लोक निर्माण विभाग में 34 करोड़, जल शक्ति विभाग में 57 करोड़ और बजली विभाग के 37 करोड़ और सभी योजनाओं को मिलाकर करीब 130 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए.
सीएम जयराम ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा में मंद खंड पर पुल निर्माण के लिए डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेज दी गई है और जल्द ही इसे पास कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को गत दिवस दिल्ली में आयोजित जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की 13वीं निवेश अनुमति समिति की बैठक में 7,922.69 करोड़ रुपये की छह सिंचाई, बहुउद्देशीय और बाढ़ नियंत्रण योजनाओं हेतु मंजूरी प्रदान की गई है.
हिमाचल प्रदेश सरकार की 975.70 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाएं शामिल हैं. जयराम ठाकुर ने बताया कि इन पांच परियोजनाओं में मंडी जिला की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सकड़ैन, मलठोड़, थोथू, डोल और समौर खड्ड के लिए 145.73 करोड़ रुपये, कांगड़ा जिला की नकेड़ खड्ड और इसकी सहायक नदियों के लिए 231.02 करोड़ रुपये, सिरमौर जिला की यमुना नदी के दाएं किनारे और इसकी सहायक नदियों के लिए 250.46 करोड़ रुपये, मंडी जिला में बरछवाड़ से जाहू तक शीर खड्ड के लिए 157.66 करोड़ रुपये और शिमला जिला की रोहड़ू तहसील में तक्कड़ी से हाटकोटी तक पब्बर नदी के लिए 190.82 करोड़ रुपये की सिंचाई, बहुउद्देशीय तथा बाढ़ नियंत्रण परियोजनाएं शामिल हैं.