धर्मशाला: मुख्मंत्री जयराम ठाकुर आज से कांगड़ा जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. कांगड़ा दौरे के प्रवास पर शाहपुर विधानसभा पहुंचने पर बैंड बाजों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया. कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भव्य स्वागत किया. कांगड़ा एयरपोर्ट से लेकर शाहपुर तक वाहनों के लंबे काफिले के साथ मुख्यमंत्री सभा स्थल पर पहुंचाया गया. दर्जनों दोपहिया व दूसरे वाहन काफिले में शामिल थे. इस दौरान सीएम जयराम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस पर तंज: इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस अब पूरे देश में करीब-करीब समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी अब कांग्रेस सत्ता में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों ने कांग्रेस ने नमस्ते करने का मन बना लिया है. हिमाचल एक राज्य है, नवंबर में भी यहां की जनता उन्हें नमस्ते करेगी. इसके साथ ही सीएम ने कांग्रेस में फेरबदल पर तंज कसते हुए कहा कि कोई कांग्रेस पार्टी छोड़कर न भागे इसलिए ये फेरबदल किया गया है.
मुस्लिम महिलाओं को आपत्ति नहीं होगी: जयराम ठाकुर ने कहा (Jairam Thakur on Uniform Civil Code) कि मेरा मानना है कि मुस्लिम महिलाओं को भी इससे आपत्ति नहीं होगी. इससे सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा और मुस्लिम महिलाओं को भी सभी अधिकार मिलेंगे. जयराम ने कहा इससे एक स्वस्थ परंपरा डेवलप होगी. प्रदेश के किनौर-लाहौल स्पीति समेत दूर दराज इलाकों खासकर जनजातीय इलाकों पर इसका क्या असर होगा. हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code in Himachal) को लेकर सभी पहलू को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को इसका अध्ययन करने के लिए कहा गया है.
शाहरपुर की जनता को सौगात: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र (shahpur assembly constituency) में 90 करोड़ की विभिन्न 14 योजनाओं के उद्धघाटन व शिलान्यास किए. उन्होंने शाहपुर में अंतरराज्यीय बस अड्डे का उद्धघाटन किया. साथ ही शाहपुर पुलिस थाने की आधारशिला भी रखी. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से 800 करोड़ रुपए विकास के लिए प्राप्त हुए.
शाहपुर में खोला जाएगा फायर ब्रिगेड का दफ्तर: मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि शाहपुर में डीएसपी कार्यालय व धारकंडी में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा. वहीं, इस दौरान सीएम ने घरोह स्कूल में काॅमर्स कक्षाएं, बोह व राजोल स्कूल में साइंस कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की. सीएम ने कहा की शाहपुर में डीएसपी दफ्तर खोलने के लिए औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को कहा है और उसके बाद फैसला लेंगे. सीएम ने कहा कि आज आग लगना भी चिंता का विषय है, इन दिनों प्रदेश में आग की घटनाएं अधिक हो रही हैं. उन्होंने कहा कि शाहपुर में फायर ब्रिगेड का दफ्तर भी खोला जाएगा.
धारकंडी में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा: सीएम ने कहा कि डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को भी सरवीण चौधरी ने उठाया है. इस विषय पर शिक्षा निदेशक से रिपोर्ट भी ली है. सीएम ने कहा कि धारकंडी क्षेत्र में 14 पंचायतें आती हैं, ऐसे में धारकंडी में डिग्री कॉलेज भी खोला जाएगा. सीएम जयराम ठाकुर ने निवेदन करते हुए कहा कि जब हम खुले दिल से दे रहे हैं तो आपको भी खुले दिल से भाजापा को अपना कीमती वोट देना होगा. हिमाचल में भाजपा की सरकार निश्चित तौर पर फिर से बनेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग यहां कहते हैं कि पांच-पांच साल रिवाज बना है. अब फिर से भाजपा की सरकार बनेगी सभी का आशीर्वाद चाहिए.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभार्थियों के लिए राशि जारी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शाहपुर में पेंशनर सम्मान समारोह (Pensioners Honor Ceremony in Shahpur) के दौरान जनता को संबोधित किया जयराम ठाकुर ने शाहपुर को सौगातें भी दी हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान 6 लाख 35 हजार 375 लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन बटन दबाकर 280 करोड़ रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन एक साथ डाली. साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav in Kangra) के अवसर पर 75 लाभार्थियों को भी किया सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: यूनिफॉर्म सिविल कोड: अधिकारियों को स्टडी के लिए कहा गया: जयराम ठाकुर