कांगड़ाः सीयू के भवन निर्माण के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 510 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. देहरा में बनने वाले सीयू के भवन के लिए भी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और औपचारिकताएं पूरी होते ही भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
510 करोड़ रुपये का प्रावधान
पिछले 10 वर्षों से लटके केंद्रीय विश्वविद्यालय 'सीयू' की राह अब आसान हो गई है. इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने कहा कि सीयू के भवन निर्माण के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से लगभग 510 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया गया है.
भवन का जल्द होगा निर्माण शुरू
देहरा में सीयू के भवन निर्माण के लिए जितनी भूमि की जरूरत है, उतनी भूमि सीयू प्रशासन के नाम हो चुकी है व अन्य औपचारिकताएं पूरे होते ही पांच छह माह के भीतर भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
वन विभाग की टीम धर्मशाला का करेगी दौरा
धर्मशाला में बनने वाले सीयू के कैंपस के लिए अभी भी पेंच फंसा है. यहां पर भूमि सीयू प्रशासन के नाम नहीं हो सकी है. यहां दिक्कतों को दूर करने के लिए इसी सप्ताह केंद्र की वन विभाग से संबंधित टीम धर्मशाला का दौरा करेंगे.
ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि