धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के लिए सम्पन्न उप-चुनावों में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 65.38 और पच्छाद में 72.85 प्रतिषत मतदान दर्ज किया गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने धर्मषाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं का लोकतंत्र के इस पर्व में भारी संख्या में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि दोनों ही क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि विधानसभा उप-चुनाव के लिए कुल 53844 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 28709 पुरुष जबकि 25135 महिला मतदाओं ने अपने-अपने मतदान केन्द्र पर मत डाले. इनमें बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं के अलावा वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण रही. उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर, 2019 को मतगणना को लेकर भी सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है.