धर्मशालाः हिमाचल में उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इसी सिलसिले में ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला ने संयुक्त बैठक की. बैठक में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के तौर पर सुधीर शर्मा के नाम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष राजेश कपूर ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस, शहरी कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित सभी अग्रणी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सुधीर शर्मा के नाम का प्रस्ताव पारित किया है.
बैठक में जिला परिषद सदस्य विनीत धीमान, ब्लॉक महासचिव शुभम सूद, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष संदीप बैस, पार्टी प्रवक्ता रामस्वरूप शर्मा, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव सविता कार्की ने प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए ध्वनिमत से प्रस्ताव पास कर दिया.
बैठक में जोन प्रभारियों ने भी अपनी रणनीति पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साझा की. बैठक में पार्टी प्रभारी मनोज मेहता सहित सभी अग्रणी संगठनों के अध्यक्षों, महासचिवों, बूथ अध्यक्षों, बीएलए सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया.
धर्मशाला से दो ने मांगा कांग्रेस टिकट
धर्मशाला उपचुनाव के लिए जहां ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के नाम का प्रस्ताव कांग्रेस आलाकमान को भेजा है. वहीं, दो अन्य आवेदकों ने भी धर्मशाला से कांग्रेस टिकट की मांग करते हुए आवेदन किया है. सोमवार को कांग्रेस टिकट आवेदन करने वालों में भवारना निवासी जैसी राम और धर्मशाला के खनियारा निवासी शुभकरण कपूर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल उपचुनावः भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज, बुधवार को दिल्ली जा सकते हैं सतपाल सत्ती और पवन राणा