पालमपुरः विधानसभा सुलाह के विकास खंड भेडू महादेव की ग्राम पंचायत सिहोल के पंचायत सदस्य व भाजपा पन्ना प्रमुख स्वरूप कटोच ने अपनों सहित विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्वरूप कटोच ने आरोप लगाए हैं कि उनके वार्ड नंबर पांच में काम लटकाए जा रहे हैं.
स्वरूप कटोच ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से भाजपा के कार्यकर्ता हैं और अब वह इसके साथ सिहोल से बतौर पन्ना प्रमुख का काम भी संभाल रहे हैं. उन्होंने अपनी इस व्यथा को सुलाह से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार को भी सुनाई है लेकिन वहां से भी उन्हें सिर्फ आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि वार्ड में विकास के कामों को बिना किसी कारण के लटकाया जा रहा है जबकि बाकी बार्डों में काम धड़ाधड़ हो रहे हैं.
पंचायत में हुए कार्यों पर विभागीय जांच की मांग
स्वरूप चंद कटोच ने पंचायत में हुए कार्यों पर विभागीय जांच बैठाने की भी मांग की है. स्वरूप कटोच ने पंचायत प्रतिनिधियों समेत पंचायत सचिव पर भी कार्यों के बंटवारे में धांधली के आरोप जड़े हैं. उन्होंने कहा कि साल 2018-19 में उनके वार्ड में कोई भी मनरेगा के तहत काम नहीं हुआ, जबकि 2019- 20 में इनके दिए गए सात कार्यों को जो मनरेगा के तहत होने थे उनको वापस कर दिया गया.
कई विकास कार्य पड़े हैं अधूरे
इसके बाद चतप्पा से संद तक कि सड़क का काम को उप प्रधान को आवंटित कर दिया गया. उन्हीं के बार्ड में पुल का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. चार बार पौधरोपण के लिए कागज प्रेषित किए गए और ये काम भी पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत से उन्हें उनके वार्ड में काम लगाने के लिए तो कह दिया जाता है, लेकिन जब वह पूरे कागज तैयार कर लेते हैं तो उनके काम को लटका दिया जाता है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से निवेदन किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए.
ये भी पढ़ें- कुल्लू: शादी समारोह में कोविड नियमों के उल्लंघन पर हुई प्रदेश की पहली FIR
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नहीं, एक्सीडेंटल नेता बने हैं मुकेश अग्निहोत्री: जवाहर ठाकुर