धर्मशालाः प्रदेश में अब केसीसी बैंक के ग्राहकों का जीवन बीमा रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जाएगा. इसके लिए बैंक प्रबंधन और रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एमओयू हस्ताक्षरित किया है. सूत्रों की माने तो हाल ही में बैंक द्वारा इस इंश्योरेंस कंपनी से आगामी एक साल के एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है.
बैंक से ऋण लेने वाले ग्राहकों का इंश्योरेंस अब रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस द्वारा किया जाएगा. गौरतलब है कि बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों का कंपनी द्वारा बीमा किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी होने पर परिवार पर बोझ न पड़े और बैंक का पैसा भी सुरक्षित रह सके.
इससे पहले केसीसी बैंक ग्राहकों का बीमा एक अन्य बीमा कंपनी द्वारा किया जाता था, जबकि अब बैंक ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस से एमओयू किया है. प्रदेश में कांगड़ा सहकारी बैंक सीमित की 200 से अधिक शाखाएं हैं और 25 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं.
वहीं, केसीसी बैंक के एमडी विनय कुमार ने बताया कि रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ जीवन बीमा के क्षेत्र में एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू घाटी में बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, सैलानी उठा रहे पैराग्लाइडिंग का लुत्फ