पालमपुर:पालमपुर-सुलह हलके के धीरा में मिनी सचिवालय और बल्ला परौर में पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण किया जाएगा. साथ ही मिनी सचिवालय के निर्माण पर 11 करोड़ व पॉलिटेक्निक कॉलेज पर 30 करोड़ रुपये व्यय किए जायेंगे. ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने धीरा में तहसील कार्यालय के शुभारंभ और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सहित मुख्यमंत्री राहत कोष से 46 लाभार्थियों को 7 लाख के चेक वितरित करने के दौरान दी.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने 9 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से धीरा से देवी टिल्ला सड़क, 8 करोड़ 60 लाख से निर्मित होने वाली चीड़न से थिरक वाया देवी टिल्ला सड़क का भूमि पूजन किया. साथ ही उन्होंने चंबी में 20 लाख रुपये से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष सुनील मेहता, पूनम धरवाल, धीरा की प्रधान कविता धरवाल, मदन ठाकुर, विकास धीमान, एसडीएम विकास जम्वाल मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार हर वर्ग की चिंता करने वाली है और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुख्यधारा में शामिल करने को कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि नए अंदाज और नई सोच से सुलह का समग्र विकास ही उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना से रोजगार गंवाने वाले लोगों के लिए रोजगार का साधन सुनिश्चित करने के लिए समग्र मनरेगा और एक बीघा योजना शुरू की गई है.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह के हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन में करोड़ो रुपये व्यय किये जा रहे हैं. साथ ही चंगर क्षेत्र में 16 नए पानी के टैंक बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बरसात में खराब हुई सड़कों की री मैंटलिंग के आदेश विभाग को दे दिए गए हैं और ग्रामीण विकास को और अधिक गति देने के लिए 13 नई पंचायतों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा की पेयजल योजना झरेट-रंझू पर 5 करोड़ 42 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में सहारा बनी मनरेगा, दूर हुआ ग्रामीणों का आर्थिक संकट