ETV Bharat / city

पालमपुर: विस अध्यक्ष ने बड़घवार पंचायत भवन का किया शिलान्यास - विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सोमवार को नवगठित ग्राम पंचायत बड़घवार में 35 लाख रुपये से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि सुलह हलके में 14 नईं पंचायतों का गठन किया गया है और इनके बहुमंजिला भवनों के निर्माण के लिये लगभग पौने 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. परमार ने कहा कि भवारना, सुलह हलके का दिल है और इसे और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Assembly Speaker laid the foundation stone of Panchayat Bhawan in Gram Panchayat Badhwar
फोटो.
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 6:54 PM IST

पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सोमवार को नवगठित ग्राम पंचायत बड़घवार में 35 लाख रुपये से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया. बड़घवार (भवारना) में आयोजित जनसभा में विधानसभा अध्यक्ष ने बड़घवार के लोगों को नईं पंचायत के गठन और नए पंचायत भवन की बधाई देते हुए कहा कि इससे लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण हुई है.

उन्होंने कहा कि सुलह हलके में 14 नईं पंचायतों का गठन किया गया है और इनके बहुमंजिला भवनों के निर्माण के लिये लगभग पौने 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. परमार ने कहा कि भवारना, सुलह हलके का दिल है और इसे और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जनाकांक्षाओं और लोगों की मांग और सुविधा के अनुरूप विकास योजनाओं को गति प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि सुलह के हर क्षेत्र को बराबर मान सम्मान देते हुए संतुलित विकास को सुनिश्चित बनाया गया है. उन्होंने भवारना बड़घवार और आसपास के क्षेत्रों में किए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि यहां लगभग 40 करोड़ रुपये विभिन्न विकास योजनाओं पर व्यय किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भवारना में जलशक्ति विभाग द्वारा 160 लाख की लागत रेस्ट हाउस बनाया जा रहा है और 394 लाख से पेयजल योजना भवारना, बड़घवार, आरठ, चन्जेहड़ पंचायतों के निर्मित की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से भवारना में लगभग 33 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं.

जिसमें 24 करोड़ से सिविल हॉस्पिटल के भवन, भवारना स्कूल के पास ओवर हेड फुट ब्रिज 70 लाख, भवारना स्कूल साइंस ब्लॉक पर 1 करोड़ 35 लाख, बारी भैरेश्वर मंदिर सड़क पर 2 करोड 26 लाख, सरवा, कनालपट्ट, रमेहड़, भाटी, समलेना सड़क पर 4 करोड़ 36 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास खंड के माध्यम इसे भी लगभग 87 लाख के कार्य प्रगति पर है.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 40 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की राशि के चेक वितरित किये. इसके पश्चात उन्होंने सिविल हॉस्पिटल भवारना के निर्माणाधीन भवन के कार्य का निरीक्षण किया और विभाग को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने अस्पताल परिसर का भी दौरा किया और चिकित्सकों को मरीजों को हरसंभव स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुशखबरी, हिमाचल में 85 फीसदी जनता में एंटी बॉडी विकसित: सीरो सर्वे

पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सोमवार को नवगठित ग्राम पंचायत बड़घवार में 35 लाख रुपये से निर्मित होने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया. बड़घवार (भवारना) में आयोजित जनसभा में विधानसभा अध्यक्ष ने बड़घवार के लोगों को नईं पंचायत के गठन और नए पंचायत भवन की बधाई देते हुए कहा कि इससे लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूर्ण हुई है.

उन्होंने कहा कि सुलह हलके में 14 नईं पंचायतों का गठन किया गया है और इनके बहुमंजिला भवनों के निर्माण के लिये लगभग पौने 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. परमार ने कहा कि भवारना, सुलह हलके का दिल है और इसे और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जनाकांक्षाओं और लोगों की मांग और सुविधा के अनुरूप विकास योजनाओं को गति प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि सुलह के हर क्षेत्र को बराबर मान सम्मान देते हुए संतुलित विकास को सुनिश्चित बनाया गया है. उन्होंने भवारना बड़घवार और आसपास के क्षेत्रों में किए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि यहां लगभग 40 करोड़ रुपये विभिन्न विकास योजनाओं पर व्यय किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भवारना में जलशक्ति विभाग द्वारा 160 लाख की लागत रेस्ट हाउस बनाया जा रहा है और 394 लाख से पेयजल योजना भवारना, बड़घवार, आरठ, चन्जेहड़ पंचायतों के निर्मित की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से भवारना में लगभग 33 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं.

जिसमें 24 करोड़ से सिविल हॉस्पिटल के भवन, भवारना स्कूल के पास ओवर हेड फुट ब्रिज 70 लाख, भवारना स्कूल साइंस ब्लॉक पर 1 करोड़ 35 लाख, बारी भैरेश्वर मंदिर सड़क पर 2 करोड 26 लाख, सरवा, कनालपट्ट, रमेहड़, भाटी, समलेना सड़क पर 4 करोड़ 36 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास खंड के माध्यम इसे भी लगभग 87 लाख के कार्य प्रगति पर है.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 40 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की राशि के चेक वितरित किये. इसके पश्चात उन्होंने सिविल हॉस्पिटल भवारना के निर्माणाधीन भवन के कार्य का निरीक्षण किया और विभाग को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये. उन्होंने अस्पताल परिसर का भी दौरा किया और चिकित्सकों को मरीजों को हरसंभव स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुशखबरी, हिमाचल में 85 फीसदी जनता में एंटी बॉडी विकसित: सीरो सर्वे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.