ETV Bharat / city

कांगड़ा-चंबा को जल्द मिलेंगे 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,सांसद निधि से चार एंबुलेंस खरीदने की भी मिली स्वीकृति

सांसद किशन कपूर ने ओर से कांगड़ा और चंबा जिला को कोविड से निपटने के लिए जल्द ही 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे. सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा और चंबा जिलों के लिए सांसद निधि से चार एंबुलेंस खरीदने के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई.

सांसद किशन कपूर
सांसद किशन कपूर
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:01 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा और चंबा जिले को कोविड से निपटने के लिए जल्द ही 100 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे. यह जानकारी सांसद किशन कपूर ने देते हुए बताया कि हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधकों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने के लिए हामी भर दी है.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा और चंबा जिलों के लिए सांसद निधि से चार एंबुलेंस खरीदने के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई. वहीं, जल्द ही अतिरिक्त एंबुलेस की सुविधा मिलने से कोविड रोगियों को काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में प्रशासन की ओर से भी एसडीएम के माध्यम से अतिरिक्त एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं

हाल ही में दुर्गम क्षेत्रों के लिए खुंडियां और बड़ोह में भी एंबुलेंस तैनात की गई है. सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार सार्थक कदम उठा रही है. साथ ही कोविड के उपचार के लिए अस्पतालों में चरणबद्व तरीके से सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल में ऑक्सीजन की किसी भी तरह की कमी नहीं है और केंद्र सरकार की ओर से भी 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा स्वीकृत किया गया है, जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी. सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद निधी से एक करोड़ की राशि कोविड से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए प्रदान की गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के लिए पीपीई किट्स भी उपलब्ध करवाए गए हैं.

अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध

सांसद किशन कपूर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज टांडा और मेडिकल कॉलेज चंबा में भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं. कोविड अस्पतालों में अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ और वार्ड ब्बॉय नियुक्त किए गए हैं, ताकि कोविड रोगियों के उपचार में किसी भी तरह की कोई कमी ना रहे.

किशन कपूर ने कहा कि कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित बेड्स की संख्या में बढ़ोतरी भी की गई है. इसके साथ ही सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड टेस्ट की सुविधा भी दी जा रही है, ताकि संक्रमण का प्रारंभिक तौर पर ही पता लगाया जा सके और कोविड रोगियों का समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम

धर्मशाला: कांगड़ा और चंबा जिले को कोविड से निपटने के लिए जल्द ही 100 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे. यह जानकारी सांसद किशन कपूर ने देते हुए बताया कि हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधकों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने के लिए हामी भर दी है.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा और चंबा जिलों के लिए सांसद निधि से चार एंबुलेंस खरीदने के लिए भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई. वहीं, जल्द ही अतिरिक्त एंबुलेस की सुविधा मिलने से कोविड रोगियों को काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में प्रशासन की ओर से भी एसडीएम के माध्यम से अतिरिक्त एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

अस्पतालों में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं

हाल ही में दुर्गम क्षेत्रों के लिए खुंडियां और बड़ोह में भी एंबुलेंस तैनात की गई है. सांसद किशन कपूर ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार सार्थक कदम उठा रही है. साथ ही कोविड के उपचार के लिए अस्पतालों में चरणबद्व तरीके से सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल में ऑक्सीजन की किसी भी तरह की कमी नहीं है और केंद्र सरकार की ओर से भी 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा स्वीकृत किया गया है, जिससे अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई सुनिश्चित हो सकेगी. सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद निधी से एक करोड़ की राशि कोविड से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए प्रदान की गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के लिए पीपीई किट्स भी उपलब्ध करवाए गए हैं.

अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध

सांसद किशन कपूर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज टांडा और मेडिकल कॉलेज चंबा में भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं. कोविड अस्पतालों में अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ और वार्ड ब्बॉय नियुक्त किए गए हैं, ताकि कोविड रोगियों के उपचार में किसी भी तरह की कोई कमी ना रहे.

किशन कपूर ने कहा कि कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित बेड्स की संख्या में बढ़ोतरी भी की गई है. इसके साथ ही सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड टेस्ट की सुविधा भी दी जा रही है, ताकि संक्रमण का प्रारंभिक तौर पर ही पता लगाया जा सके और कोविड रोगियों का समय पर उपचार सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.