ETV Bharat / city

आने वाले सालों में हिमाचल के खिलाड़ी लाएंगे देश के लिए मेडल: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जसवां परागपुर में इंडोर स्टेडियम के शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस इंडोर खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को आवश्यक आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस खेल स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को घर के पास ही प्रशिक्षण जैसी सेवाएं मिलेंगी. इससे देश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मिलेंगे.

Indoor Stadium in Jaswan Paragpur
जसवां परागपुर में अनुराग ठाकुर ने इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 9:55 PM IST

धर्मशाला: डबल इंजन सरकार के कारण कोरोना महामारी की चुनौती के बावजूद हिमाचल प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है. आने वाले समय में भी हिमाचल प्रदेश में खेलों से जुड़े संस्थानों और गतिविधियों को तेज गति से विकसित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जसवां परागपुर में इंडोर स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिमाचल प्रदेश में खेल से जुड़े उत्कृष्ट केंद्रों और संस्थानों का निर्माण करेगी जिससे आने वाले वर्षों में हिमाचल के खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीत कर लाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत 1000 खेलो ‌इंडिया केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से 590 केंद्रों को खोलने के लिए मंजूरी मिल गई है. 15 अगस्त 2023 तक सभी केंद्रों को देश भर के खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा.

इससे पहले जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रागपुर में 6.31 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस इंडोर खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को आवश्यक आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस खेल स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को घर के पास ही प्रशिक्षण जैसी सेवाएं मिलेंगी. इससे देश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मिलेंगे.

वहीं, जसवां-परागपुर के विधायक एवं उद्योग व श्रम रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है. उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जसवां परागपुर में दो एसडीएम कार्यालय, दो बीडीओ कार्यालय, तीन राजकीय महाविद्यालयों सहित करोड़ों रुपये की कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आज सड़कों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार हो चुका है. उन्होंने कहा कि अब परागपुर में इंडोर स्टेडियम बनने से यहां खेल की ढांचागत सुविधाओं का विकास होगा. खेल प्रतिभाएं यहां तैयारी करके राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जसवां-परागपुर और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगी.

ये भी पढ़ें- इस महिला कार्यकर्ता ने जीता स्मृति ईरानी का दिल, अनुराग ठाकुर भी बोले कि मचा दिया धमाल

धर्मशाला: डबल इंजन सरकार के कारण कोरोना महामारी की चुनौती के बावजूद हिमाचल प्रदेश में तेजी से विकास हुआ है. आने वाले समय में भी हिमाचल प्रदेश में खेलों से जुड़े संस्थानों और गतिविधियों को तेज गति से विकसित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जसवां परागपुर में इंडोर स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिमाचल प्रदेश में खेल से जुड़े उत्कृष्ट केंद्रों और संस्थानों का निर्माण करेगी जिससे आने वाले वर्षों में हिमाचल के खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीत कर लाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश भर की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत 1000 खेलो ‌इंडिया केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से 590 केंद्रों को खोलने के लिए मंजूरी मिल गई है. 15 अगस्त 2023 तक सभी केंद्रों को देश भर के खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा.

इससे पहले जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रागपुर में 6.31 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस इंडोर खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को आवश्यक आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस खेल स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को घर के पास ही प्रशिक्षण जैसी सेवाएं मिलेंगी. इससे देश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मिलेंगे.

वहीं, जसवां-परागपुर के विधायक एवं उद्योग व श्रम रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है. उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जसवां परागपुर में दो एसडीएम कार्यालय, दो बीडीओ कार्यालय, तीन राजकीय महाविद्यालयों सहित करोड़ों रुपये की कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आज सड़कों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार हो चुका है. उन्होंने कहा कि अब परागपुर में इंडोर स्टेडियम बनने से यहां खेल की ढांचागत सुविधाओं का विकास होगा. खेल प्रतिभाएं यहां तैयारी करके राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जसवां-परागपुर और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगी.

ये भी पढ़ें- इस महिला कार्यकर्ता ने जीता स्मृति ईरानी का दिल, अनुराग ठाकुर भी बोले कि मचा दिया धमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.