ज्वालामुखी: ज्वालाजी में हो रहे विकास कार्यों को गति दी जाएगी व इसकी देख-रेख का उचित ध्यान रखा जाएगा. मां ज्वाला के चरणों मे मुझे लोगों की सेवा करने का मौका मिला है. इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं. ये बात सोमवार को एसडीएम अंकुश शर्मा ने ज्वालामुखी का कार्यभार संभालने के दौरान पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि शहर में स्वछता व श्रद्धालुओं सहित आम लोगों को सारी मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.
पदभार ग्रहण करने पहले एसडीएम ज्वालामुखी मन्दिर में पहुंच कर मां ज्वाला का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही मन्दिर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया. मन्दिर ट्रस्ट सदस्य मधुसूदन ने विधिवत पूजन करवाया और मन्दिर प्रशासन की तरफ से उन्हें माता की चुनरी व तस्वीर भी भेंट की गई.
एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी में बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान की जाएंगी और प्राथमिकता पर हर कार्य किया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए और भी बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किये जायेंगे ताकि ज्वालामुखी शक्तिपीठ से एक अच्छा सन्देश लेकर जाएं.
आपदा प्रबंधन की बैठक 11 को
एसडीएम ने अपने कार्यालय में पहुंच कर ज्वालामुखी के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और ज्वालामुखी के विकास कार्यो की चर्चा की. इसके साथ ही आगामी 11 जुलाई को आपदा प्रबंधन की बैठक होगी.