कांगड़ा: शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में एक अगस्त से नौ अगस्त तक श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेले का आयोजन होगा. मेले के दौरान परिसर में हथियार, गोला बारूद, विस्फोटक सामग्री साथ रखने और उपयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा.
उपमण्डलाधिकारी(नागरिक) अंकुश शर्मा ने बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में एक अगस्त से नौ अगस्त तक श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून व व्यवस्था बनाए रखने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से नगर परिषद ज्वालामुखी की परिसर में 31 जुलाई से 10 अगस्त तक हथियार, गोलाबारूद, विस्फोटक सामग्री साथ रखने और उपयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा.
बता दें कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेले का आयोजन हर साल किया जाता है, मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं.