ETV Bharat / city

धर्मशाला ब्लॉक के सभी प्रधानों-उप प्रधानों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जानें क्या है वजह - himachal today news

धर्मशाला ब्लॉक के सभी प्रधानों-उप प्रधानों ने सामूहिक रूप से उपायुक्त को अपना इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के पीछे का कारण पंचायत सचिव को धर्मशाला से हटाए जाने की मांग का पूरा न होना है. दरअसल पंचायत प्रधानों और उप-प्रधानों ने प्रदेश सरकार से मांग की थी कि, पंचायत सचिव को धर्मशाला से हटाया जाए, लेकिन मांग पूरी न होने के चलते रोष स्वरूप पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है .

सामूहिक इस्तीफा
फोटो
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 5:20 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में धर्मशाला ब्लॉक के सभी प्रधानों और उप-प्रधानों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. पंचायत प्रधान, उप-प्रधान संगठन के बैनर तले सभी प्रधान और उप-प्रधान डीसी ऑफिस पहुंचे और उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा.

पंचायत प्रधानों और उप-प्रधानों का कहना है कि प्रदेश सरकार से उन्होंने पंचायत सचिव को धर्मशाला से हटाए जाने की मांग उठाई थी. लेकिन सरकार ने उनकी मांग को अनसूना कर दिया. पंचायत प्रतिनिधियों ने सचिव पर कार्य न करने के अलावा अन्य कई आरोप भी लगाए.


उनका कहना है कि, पंचायत सचिव को फिर से धर्मशाला ब्लॉक में ही नियुक्ति दी गई है, ऐसे में सभी पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान सामूहिक रूप से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में खुद पंचायती राज मंत्री आकर उनसे बात नहीं करेंगे, तब तक वह अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. वहीं, प्रधानों-उप प्रधानों ने चेताया है कि, सरकार जब तक सचिव को धर्मशाला से नहीं हटाती है तब तक वह कोई भी कार्य नहीं करेंगे.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में धर्मशाला ब्लॉक के सभी प्रधानों और उप-प्रधानों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. पंचायत प्रधान, उप-प्रधान संगठन के बैनर तले सभी प्रधान और उप-प्रधान डीसी ऑफिस पहुंचे और उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा.

पंचायत प्रधानों और उप-प्रधानों का कहना है कि प्रदेश सरकार से उन्होंने पंचायत सचिव को धर्मशाला से हटाए जाने की मांग उठाई थी. लेकिन सरकार ने उनकी मांग को अनसूना कर दिया. पंचायत प्रतिनिधियों ने सचिव पर कार्य न करने के अलावा अन्य कई आरोप भी लगाए.


उनका कहना है कि, पंचायत सचिव को फिर से धर्मशाला ब्लॉक में ही नियुक्ति दी गई है, ऐसे में सभी पंचायतों के प्रधान और उपप्रधान सामूहिक रूप से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले में खुद पंचायती राज मंत्री आकर उनसे बात नहीं करेंगे, तब तक वह अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. वहीं, प्रधानों-उप प्रधानों ने चेताया है कि, सरकार जब तक सचिव को धर्मशाला से नहीं हटाती है तब तक वह कोई भी कार्य नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें : डॉ. बिंदल ने नाहन के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा, फायर हाईड्रेंट को जल्द क्रियाशील करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें : सरकारी नौकरियों में खत्म किया जाए आरक्षण, जाति के आधार पर नौकरी देना गलत: सुधीर सेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.