नूरपुर: आकाश पठानिया का चयन नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में होने पर क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है.16 वर्ष के आकाश पठानिया चरुड़ी पंचायत के नवांशहर गांव से संबंध रखते हैं. वर्तमान में वो राजकीय वरिष्ठ विद्यालय सुखार में जमा दो के छात्र हैं. 73 वर्ग वेट कैटेगरी में वो भारोत्तोलन खेल में जूनियर वर्ग में प्रदेश का नेतृत्व करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
प्रदेश के लिए गर्व की बात
वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है. पटियाला में लगने जा रहे इस कैंप में मात्र 25 खिलाड़ियों का ही चयन हुआ है, जिसमें 13 लड़के और 12 लड़कियां शामिल है. इसमें आकाश पठानिया भी शामिल है.
आकाश राष्ट्रीय खेलों में भी ले चुका है हिस्सा
प्रदीप शर्मा ने बताया कि आकाश इससे पहले भी राष्ट्रीय खेलों में भाग ले चुका है. यह कैंप 2021 के बाद जितने भी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होंगी उन्हीं के मद्देनजर लगाया जा रहा है. यानी यहीं से सेलेक्ट होकर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नेतृत्व करेंगे.
शुरू से ही इस खेल में दिलचस्पी
आकाश पठानिया ने बताया कि वो अपने चयन से बहुत प्रसन्न हैं. वो राष्ट्रीय स्तर और खेलो इंडिया में प्रदेश का नेतृत्व कर चुके हैं. पठानिया ने कहा कड़ी मेहनत करेंगे ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा कर सके. इस खेल में उनकी शुरू से ही दिलचस्पी रही है. पठानिया ने इसका श्रेय वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा को दिया है.