कांगड़ाः धर्मशाला कॉलेज के खुलने के बाद मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा. जिसमें छात्रों की ओर से विभिन्न मांगों को उठाया गया. वहीं, छात्र संगठन ने मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया.
मांगों को पूरा करने पर जोर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सचिव मनीष कुमार ने बताया कि अगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिए गए ज्ञापन की मांगों पर समय रहते गौर नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगी.
प्रशासन ने दिया आश्वासन
वहीं, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थी परिषद की मांगों को जल्द पूरा करने का भी आश्वासन दिया. इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के 30 कार्यकर्ता व कांगड़ा जिला संगठन मंत्री साहिल भी उपस्थित रहे.
मांगें -
छात्रों के लिए शौचालय की व्यवस्था की जाए.
महाविद्यालय में जल्द एमकॉम डिपार्टमेंट बनाया जाए.
विद्यालय में दर्शनशास्त्र के अध्यापकों की जल्द नियुक्ति.
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा बनने की मांग
इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में जल्द से जल्द युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग को रखा गया.
ये भी पढ़ें- नाहन में आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता, पुलिस और IRB बटालियन के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा