धर्मशाला: बीजेपी एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगिंदर कुमार समेत 32 बीजेपी सदस्यों और ऊना से कांग्रेस प्रवक्ता राजीव गौतम के साथ कांगड़ा के विभिन्न युवा क्लबों के प्रधानों और सदस्यों ने शनिवार को आम आदमी पार्टी का दामन (BJP and Congress Member joining AAP) थामा. इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंडित ने भी आप की सदस्यता ग्रहण की. धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आप प्रदेश प्रभारी दुर्गेश पाठक ने यह जानकारी दी. वहीं, उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को दिल्ली के सीएम व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कांगड़ा के दौरे पर रहेंगे.
राजीव गौतम ने कहा कि कांगड़ा दौरे से पहले युवाओं का पार्टी के साथ जुड़ना शुभ संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश से लगातार युवाओं और अन्य पार्टियों का जुड़ना दर्शाता है कि प्रदेश में किस कदर आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है. आप प्रदेश प्रभारी ने इन सभी सदस्यों को आप की सदस्यता दिलवाई है. दुर्गेश पाठक ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश के युवा यह जान और भांप चुके हैं कि उनके हितों की रक्षा केवल मात्र आम आदमी पार्टी की नीतियां कर सकती (Durgesh Pathak press conference in dharamshala) है.
भाजपा और कांग्रेस ने युवाओं को पार्टी में सिर्फ प्रचार-प्रसार के लिए ही इस्तेमाल किया है और झूठे वायदे करके उन्हें चुनाव के समय में प्रलोभन देते हैं, लेकिन सत्ता में आने पर इन्हीं युवाओं को नेताओं से मिलने के लिए तरसना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं का मोह इन दोनों राजनीतिक दलों से भंग हो चुका (AAP press conference in dharamshala) है. जिसके लिए वे केजरीवाल व उनकी कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का रुख निरंतर करते जा रहे हैं. जिसका लाभ जहां पार्टी को मिलने वाला है वहीं, इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनकर प्रदेश की जनता को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर AAP की चुटकी, 'जनता के लिए कुछ काम कर लो, वरना केजरीवाल आ जाएगा'